वीडियो डेस्क। बोल्ड सीन देकर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। मल्लिका ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पूल में चिल करती हुई नजर आ रही हैं। पिंक कलर की बिकिनी पहने पानी में पोज देती नजर आ रही है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बालों में पिंक कलर का ही फूल लगाया हुआ है।
कौन हैं मल्लिका शेरावत ?
मल्लिका शेरावत का जन्म 24 अक्टूबर 1976 को मोठ, हिसार, हरियाणा में हुआ था। मल्लिका का पहले का नाम ‘रीमा लांबा’ था जिसे उन्होंने बाद में बदला था। मल्लिका ने एक जाट परिवार में जन्म लिया था। मल्लिका शेरावत ने अपनी स्कूल की पढाई ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल’, मथुरा रोड से पूरी की थी। उन्होंने मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय से फिलॉसोफी में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। साल 2003 में मल्लिका शेरावत की पहली फिल्म का नाम ‘ख्वाहिश’था। साल 2004 में उन्होंने फिल्म ‘मर्डर’ में काम किया था। इस फिल्म में मल्लिका ने एक्टर इमरान हाशमी के साथ लीड रोल किया था। फिल्म में कई सारे बोल्ड लुक्स थे, जिसकी वजह से उन्हें ‘बोल्ड एक्ट्रेस’ के रूप में जाना जाने लगा था।