ग्रांट वाहल को एक टीशर्ट की वजह से कतर में हिरासत में लिया गया था। दरअसल, वह एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन में एक रेनबो टीशर्ट पहन रहे थे। ग्रांट के भाई, एरिक समलैंगिक हैं। उनके कारण ही ग्रांट ने विश्व कप में रेनबो शर्ट पहनी थी।
धारा 377, एक ऐसा फैसला था, जिसके कारण एक तबके को प्यार करने की आजादी मिली। LGBTQ को उनका सम्मान वापस मिला। वो अधिकार वापस मिला, जिसे समाज ने उनसे वंचित रखा था। मुहब्बत को लेकर लिया गया यह फैसला वाकई यागार रहेगा।
हैदराबाद की नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR) ने जेंडर न्यूट्रल पॉलिसी की शुरुआत की है। इसके जरिये LGBTQ और अन्य ऐसे समुदायों के लिए परिसर में ही व्यवस्था की गई है। परिसर के जीएच -6 को Gender-Neutral Space के रूप में तैया किया गया है। इसमें एलजीबीटीक्यू + समुदाय के सदस्यों के के लिए कमरे आवंटित किए गए हैं। ऐसा करने वाली यह देश की पहली यूनिवर्सिटी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। उनके इस दौरे पर दुनियाभर की नजर बनी हुई है। उधर, ट्रम्प भी इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। वे दौरे को लेकर लगातार बयान भी दे रहे हैं।