Income Tax Portal पर टैक्सपेयर्स के रजिस्टडर्ड अकाउंट के जरिए जमा किए गए इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को टैक्सपेयर्स द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड के जरिए प्रूफ माना जाएगा। करदाता इस Portal पर रजिस्टडर्ड अकाउंट में लॉगइन करके रिकॉर्ड जमा करता है, तो यह माना जाएगा कि ये दस्तावेज ईवीसी द्वारा सत्यापित है।