वीडियो डेस्क। एक्ट्रेस हिना खान ने रिएलिटी शो बिग बॉस के बाद फिल्मों तक का रास्ता तय कर लिया है। हिना उन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं, जिनकी तस्वीरों से लेकर वीडियोज तक आते ही इंटरनेट पर छाई रहती है। हाल ही में हिना खान का एक वीडियो सामने आया है।जिसमें वो फूट-फूट कर रोती दिखाई दे रही हैं। ये इंस्टाग्राम रील का वीडियो है, जिसमें 30 सेकेंड में जल्दी-जल्दी इमोशन्स चेंज करने का चैलेंज है। हिना खान सारे इमोशन्स को आंसुओं के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाती हैं। वहीं फैंस हिना खान का ये टैलेंट देखकर हैरान हैं। हर कोई ये मान रहा है कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। हिना खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।