घायलों को बाहर निकालना, उनको सुरक्षित करना या आवश्यक फर्स्ट एड के लिए किसी स्थानीय अस्पताल तक पहुंचाने में देरी नहीं की। अधिकारियों और रेस्क्यू टीमों के पहुंचने के बाद भी लोग निस्वार्थ भाव से बीते 24 घंटे से जुटे हुए हैं।
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बेहद भीषण रेल हादसा हुआ। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई है।
ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की भयानक टक्कर पिछले 20 सालों में भारत की सबसे बड़ा रेल हादसा माना जा रहा है। इस हादसे में करीब 300 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 900 घायल हैं। हादसे के एरियल वीडियो एक्सीडेंट की भयावहता दिखाते हैं।
Coromandel express Accident: इस रेल दुर्घटना में कम से कम 300 लोगों के घायल होने की सूचना है। मौतों की संख्या का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, 100 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।