मुंबई। मेगास्टार के नाम से मशहूर साउथ एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) अपने एक फैन को ऐसा गिफ्ट देने जा रहे हैं, जिसे वो कभी नहीं भूल सकता। दरअसल, चिरंजीवी ने कैंसर से जूझ रहे अपने एक फैन को उसके इलाज का पूरा खर्च उठाने का वादा किया है। कहा जा रहा है कि चिरंजीवी ने फैन की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें दोबारा प्राइवेट अस्पताल से अपना इलाज कराने की बात कही है।