दुबई गर्वमेंट ने बोनी कपूर, जाह्नवी और खुशी समेत चार लोगों को गोल्डन वीजा दिया। इस वीजा के सहारे कपूर परिवार दुबई में लंबे वक्त तक रह सकते हैं। सरकार से यह गिफ्ट पाकर मशहूर निर्माता ने उन्हें धन्यवाद किया है।
'धड़क गर्ल' जाह्नवी अपने इंस्टास्टोरी पर दो तस्वीरें साझा की। पहली तस्वीर में बोनी अपनी बेटी जाह्नवी को प्यार से गालों पर किस करते नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में खुशी पापा के गालों पर किस कर रही हैं। इस तस्वीर में जाह्नवी की जलन नजर आई।