Delhi Accident : दिल्ली ते महंत परिसर, कालकाजी मंदिर में माता जागरण में एक मंच गिरने से 17 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। सिंगर बी प्राक ने इस घटना पर दुख जताया है।
प्लेबैक सिंगर बी प्राक ( singer B Praak) और उनकी पत्नी मीरा बच्चन (Meera Bachan) ने अपने नवजात बच्चे की दुखद मौत की जानकारी शेयर की है। उनकी बेटी ने जन्म के कुछ देर बाद दमतोड़ दिया।