Ashish Vidyarthi 19 जून को जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म साल में थालास्सेरी में हुआ था। जब उन्होंने 57 की उम्र में दूसरी शादी की तो उन्हें जमकर ट्रोल किया गया, एक्टर ने बताया कि वे बढ़ती उम्र में अकेला नहीं रहना चाहते हैं।
Ashish Vidyarthi Wife Rupali Barua. बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी कर ली है। उनकी दूसरी वाइफ का नाम रूपाली बरुआ है, जो कोलकाता से है। आइए, जानते हैं आखिर कौन है रूपाली बरुआ, जिन्होंने खुद से 7 साल बड़े आशीष को अपना लाइफ पार्टनर बनाया।