भोजपुरी गाना का वीडियो अंकुश राजा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में एक्ट्रेस काजल लटक-झटक दिखाकर राजा को ललचा रही हैं। गाने के बोल के मुताबिक अंकुश राजा कहते हैं कि रुपया-पैसा सब कुछ तो है बस एक ही भूख है जियले के भूख बा, वहीं काजल भी इतराते हुए हामी भर रही हैं।