Aamir khan Photos -

93 Stories
Asianet Image

एक पल भी जिसके बिना नहीं रह पाते थे Aamir Khan, जिसे लेकर भागे थे घर से, बाद में उसी को दे दिया तलाक

Mar 13 2021, 06:52 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (aamir khan) 56 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 14 मार्च, 1965 को मुंबई में हुआ था। आमिर ने अपनी लाइफ में दो शादियां की। उनकी पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता (reena dutta) है, जिनसे उन्होंने तलाक लेकर किरण राव (kiran rao) से शादी की। हालांकि, आमिर और रीना की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बता दें कि आमिर ने पहली शादी मात्र 21 साल की उम्र में की थी। उस वक्त रीना 19 साल की थीं। रीना से तलाक लेने के बाद भी आमिर के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं। रीना अक्सर आमिर के फैमिली फंक्शन में नजर आती रहती हैं। वैसे, रीना की बात करें तो वह अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं। आपको बता दें कि आमिर ने अपनी हिट फिल्म कयामत से कयामत तक से पहले ही शादी कर ली थी।

Top Stories