आईए आंकड़ों में जानते हैं पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में गरीब कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का क्या हाल रहा...
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बीते 2014 को बनी थी। दूसरी बार 2019 के लोकसभा चुनाव में भी देश ने प्रचंड बहुमत के साथ मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए जनादेश दिया था।
कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने नौ साल के कार्यकाल में जनता के साथ विश्वासघात किया और उसे इसके लिए माफी दिवस मनाना चाहिए।
नरेंद्र मोदी का 30 मई को भारत के प्रधान मंत्री के रूप में नौ साल पूरा होगा। 9 साल की प्रधानमंत्री के रूप में उनकी यात्रा कई महत्वपूर्ण घटनाओं की गवाह है। मोदी, दुनिया के सबसे विशाल जनसंख्या वाले देश के साथ सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया हैं।
पीएम मोदी के कार्यकाल को 9 साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान भारत ने अलग-अलग सेक्टर्स में चौतरफा तरक्की की है। खासकर ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में भारत की प्रगति देखने लायक है। जानते हैं ट्रांसपोर्ट सेक्टर में मोदी सरकार की 9 उपलब्धियों के बारे में।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर आईए जानते हैं उन 9 पहलों को जो आम आदमी के जीवन में कुछ बदलाव लाने में सहायक साबित हुआ...