Xi jinpings Daughter In Harvard University: अमेरिका द्वारा चीनी छात्रों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की खबरों के बीच, राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बेटी शी मिंग्जे की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की चर्चा गरमा रही है।
Xi jinpings Daughter In Harvard University: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उसकी फंडिंग में कटौती कर दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी स्पष्ट किया है कि अमेरिका अब चीनी छात्रों के वीजा को सख्ती से रद्द करेगा खासतौर पर उन छात्रों का जिनका संबंध चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से है।
चीनी छात्रों के खिलाफ सख्त कदम उठा सकता है अमेरिका
अब इस मामले में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बेटी शी मिंग्जे का नाम भी काफी चर्चा में हैं। दरअसल, शी मिंग्जे ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वह अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रही है। ऐसे में अगर अमेरिका चीनी छात्रों के खिलाफ सख्त कदम उठाता है तो इसका असर शी मिंग्जे पर भी पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमले को लेकर गुस्साया लोगों का गुस्सा, क्या मिलेगा न्याय?
कौन है शी जिनपिंग की बेटी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शी जिनपिंग की बेटी का शी मिंग्जे ने 2010 में पहचान छुपाकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और 2014 में साइकोलॉजी और इंग्लिश में डिग्री ली। बताया जाता है कि वह पढ़ाई में बहुत होशियार हैं। इसके अलावा वह पल भर में किसी का मन पढ़ लेती हैं। मिंगजे को किताबें पढ़ना और फैशन पसंद है। ताइवानी मीडिया के मुताबिक, उनकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे चीनी बॉडीगार्ड तैनात रहते हैं और FBI भी मदद करती है।