Mohammad Saeed Izadi: इसराइल ने ईरान के कुद्स फोर्स कमांडर मोहम्मद सईद इजादी को मार गिराने का दावा किया है। इजादी पर हमास को हथियार मुहैया कराने का आरोप था। हालांकि ईरान ने अभी तक पुष्टि नहीं की है।
इसराइल ने ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूश्नरी गार्ड्स कॉर्प्स के शीर्ष कमांडर मोहम्मद सई इजादी को मारने का दावा किया है। हालांकि, ईरान ने अभी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है। लेकिन बहुत संभव है कि इसराइल ने ईरान के इस शीर्ष कमांडर को मार दिया हो। आईआरजीसी ईरान के शीर्ष सैन्य बल हैं जिनका गठन इस्लामी शासन की रक्षा के लिए किया गया था। आईआरजीसी की ही एक शाखा है कुद्स फोर्स, जिसे फलस्तीनी कॉर्प्स भी कहा जाता है।
मोहम्मद सईद इजादी कुद्स फोर्स का था कमांडर
कुद्स फोर्स का काम ईरान के बाहर आईआरजीसी के अभियानों को अंजाम देना है। ईरान के बाहर जिन लड़ाकू समूहों को ईरान प्रभावित करता है, वो सब कुद्स फोर्स के जरिए ही आरजीसी के संपर्क में रहते हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, मारा गया आईआरजीसी कमांडर मोहम्मद सईद इजादी इसी कुद्स फोर्स का कमांडर था। इजादी को ईरान केे कोम शहर में एक अपार्टमेंट में किए गए हमले में मारा गया है। इस अपार्टमेंट पर हमले की पुख्ता खबरे हैं। इसराइल ने भी इजादी के मारे जाने का दावा किया है, लेकिन ईरान ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें: बड़े भाई की भूमिका में भारत, ईरान से नेपाली-श्रीलंकाई नागरिकों को करेगा रेस्क्यू, आपातकालीन हेल्पलाइन जारी
हमले में 1200 से अधिक इसराइली नागरिक मारे गए
इजादी को फलस्तीनी समूह हमास और ईरान के बीच संपर्क सूत्र के रूप में जाना जाता था। इसराइल का आरोप है कि 7 अक्तूबर को इसराइल पर हुए हमले के दौरान इजादी ने ही हमास से समन्वय किया था। 2023 में हुए इस हमले में 1200 से अधिक इसराइली नागरिक मारे गए थे। इस हमले के बाद से इसराइल लगातार गजा पर हमला कर रहा है। अब ये संघर्ष लेबनान के बाद ईरान तक भी पहुंच गया है और इसराइल और ईरान के बीच भारी हिंसा जारी है।
रिपोर्टों के मुताबिक, इजादी ने हमास को पैसा और हथियार मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इसराइल पहले भी एक बार इजादी को मारने की कोशिश कर चुका है। अप्रैल 2024 में जब सीरिया के दमिश्क में ईरान के दूतावास पर इसराइल ने हमला किया था, तब आईआरजीसी के कई कमांडर मारे गए थे, लेकिन इजादी बच गया था।