- Home
- World News
- Vietnam News:ये है वियतनाम की प्रॉपर्टी टायकून ट्रूओंग माय लैन, जिसे मिली मौत की सजा, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप
Vietnam News:ये है वियतनाम की प्रॉपर्टी टायकून ट्रूओंग माय लैन, जिसे मिली मौत की सजा, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप
वियतनामी मीडिया वीएन एक्सप्रेस के मुताबिक, साल 2012 से 2022 के बीच लैन और उसके सहयोगियों ने एससीबी बैंक से 3।66 लाख करोड़ के कुल 2500 लोन लिए।
- FB
- TW
- Linkdin
)
वियतनाम के सबसे अमीर महिला को सजा
वियतनाम के सबसे अमीर लोगों में शुमार प्रॉपर्टी टायकून ट्रूओंग माय लैन को मौत की सजा सुनाई गई है। ये खबर बेहद चौंकाने वाली है।
एक लाख करोड़ रुपये ठगे
प्रॉपर्टी टायकून ट्रूओंग माय लैन पर ठगी का आरोप लगा है। उनपर आरोप है कि उन्होंने साइगॉन कमर्शियल बैंक (SCB) से एक लाख करोड़ रुपये ठग लिए।
प्रॉपर्टी डेवलपर कंपनी की चेयरवुमन का क्राइम
ट्रूओंग माय लैन पर आरोप है कि उसने 11 सालों में एक लाख करोड़ रुपये ठगे हैं। वियतनाम में लैन का नाम काफी मशहूर है, वह देश की बड़ी प्रॉपर्टी डेवलपर कंपनी 'वान थिन्ह फैट' की चेयरवुमन हैं।
माय लैन को साल 2022 में गिरफ्तार किया गया
माय लैन को साल 2022 में गिरफ्तार किया गया था, इनपर फ्रॉड के साथ बैंकिंग नियमों का उल्लंघन और रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं।
लैन के अलावा 85 लोग और गिरफ्तार
ब्रिटिश मीडिया द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक लैन के अलावा 85 और लोगों को जेल की सजा हुई है। इस मामले में 5 हफ्तों से जारी सुनवाई के बाद अब जिन लोगों को सजा हुई है उनमें पूर्व केंद्रीय बैंकर, पूर्व सरकारी अधिकारी और कुछ पूर्व SCB अधिकारी जैसे लोग शामिल हैं।
वकीलों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
ठगी के मामले में माय लैन के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा लड़ रहे वकीलों ने कड़ी कार्रवाई के साथ माय लैन को सजा-ए-मौत सुनाए जाने की मांग की थी।
डिट करने वाले अधिकारियों को दिए गए घूस
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉपर्टी टायकून ट्रूओंग माय लैन ने साल 2012 से 2022 तक अपने पॉवर का इस्तेमाल करके साइगॉन कमर्शियल बैंक (SCB) से गलत तरीक से लोन लिए। इन पैसों में से कुछ अपने पास रखे और कुछ फ्राड को छुपाने के लिए ऑडिट करने वाले अधिकारियों को दे दिए। इस लेनदेने में एससीबी बैंक को भारी नुकसान उठाना पड़ा।