सार
अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance का Ohio में Pro-Ukraine Protesters ने किया विरोध, बेटी के साथ घूमते वक्त लगाए Slava Ukraini के नारे। इससे पहले White House में Zelensky के साथ हुई थी Heated Discussion।
Vance threaten by Pro Ukrainian protestors: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) को एक बार फिर शनिवार को यूक्रेनी समर्थकों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। वरमोंट के बाद अब जेडी वेंस को ओहियो में यूक्रेनी समर्थकों ने घेर लिया और जमकर नारेबाजी की है। वेंस ने दावा किया है कि जब वह शनिवार को अपनी तीन साल की बेटी के साथ ओहियो (Ohio) के सिंसिन्नटी (Cincinnati) में टहल रहे थे, तब यूक्रेन समर्थकों (Pro-Ukraine Protesters) ने उनका पीछा किया और Slava Ukraini के नारे लगाकर उनकी बेटी को डरा दिया। इस घटना के बाद वेंस (Vance) ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत भी की है लेकिन उन्होंने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है।
वेंस ने सोशल मीडिया पर लिखी पूरी बात
JD Vance ने X पर लिखा: आज जब मैं अपनी 3 साल की बेटी के साथ चल रहा था तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने हमारा पीछा किया और नारेबाजी की, जिससे मेरी बेटी डर और चिंता से भर गई। मैंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने का फैसला किया ताकि वे कम से कम मेरी बेटी को अकेला छोड़ दें। (अधिकतर लोगों ने मेरी बात मानी)। इसके बाद वेंस ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा: यह एक लगभग सम्मानजनक बातचीत थी लेकिन अगर आप एक 3 साल की बच्ची के पीछे पड़ते हैं तो आप एक घटिया इंसान हैं।
Vermont में भी हुआ था विरोध, Ski Trip करनी पड़ी थी कैंसिल
इससे पहले, जेडी वेंस को वरमोंट (Vermont) में भी विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था जहां वह अपने परिवार के साथ स्की हॉलीडे (Ski Holiday) मनाने गए थे। वेट्सफील्ड (Waitsfield) में सैकड़ों यूक्रेनी (Pro-Ukraine) समर्थकों ने अंतरराष्ट्रीय शर्म (International Embarrassment) और वरमोंट स्टैंड विद यूक्रेन (Vermont Stands With Ukraine) जैसे बैनर लहराए जिससे वेंस परिवार को अपनी तय स्की रिसॉर्ट (Ski Resort) लोकेशन बदलनी पड़ी।
White House में Zelensky से तीखी बहस बनी विरोध की वजह?
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के खिलाफ यह विरोध तब तेज हुआ जब उन्होंने 28 फरवरी को व्हाइट हाउस (White House) में हुई एक मीटिंग के दौरान यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से तीखी बहस की थी। ओवल ऑफिस (Oval Office) में हुए इस गरमागरम बहस के दौरान वेंस ने ज़ेलेंस्की से कहा था कि यूक्रेन को अमेरिका से और फंडिंग मांगने से पहले आभार प्रकट करना चाहिए।
वेंस ने सीधे सवाल किया कि मिस्टर प्रेसिडेंट, क्या आपको नहीं लगता कि Oval Office में आकर अमेरिका से और फंडिंग मांगने से पहले आपको धन्यवाद कहना चाहिए? आप अपनी सेना में जबरन भर्ती कर रहे हैं और आपको अमेरिका से मदद मांगने से पहले आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।
इस पर Zelensky ने जवाब दिया कि युद्ध के दौरान सभी देशों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, अमेरिका को भी। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बातचीत में हस्तक्षेप करते हुए ज़ेलेंस्की से सख्त लहजे में कहा: आपके पास अब ज्यादा विकल्प नहीं हैं। या तो आप समझौता करें या हम मदद बंद कर देंगे। और अगर अमेरिका बाहर हुआ, तो आपके लिए हालात अच्छे नहीं रहेंगे। ट्रंप की इस चेतावनी के बाद ज़ेलेंस्की ने बैठक बीच में ही छोड़ दी जिससे वाशिंगटन (Washington) और कीव (Kyiv) के बीच रिश्तों में और तनाव आ गया।
JD Vance पर बढ़ रहा है दबाव
जेडी वेंस के यूक्रेन विरोधी रुख के चलते अमेरिका में राजनीतिक विवाद गहरा गया है। जहां एक ओर यूक्रेनी समर्थक उनके विरोध में सड़क पर उतर आए हैं, वहीं दूसरी ओर रिपब्लिकन समर्थक उनके रुख की सराहना कर रहे हैं।