सार
Elon Musk ने सभी फेडरल कर्मचारियों को साप्ताहिक कार्य रिपोर्ट (Weekly Job Progress Report) भेजने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट न देने पर इस्तीफा समझा जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मस्क की सराहना की। जानिए पूरा मामला।
New Rules for Federal Employees: अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने फेडरल कर्मचारियों के लिए नए नियम का ऐलान कर एक नया विवाद पैदा कर दिया है। प्रेसिडेंट ट्रंप के खास टेक अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया है कि फेडरल कर्मचारियों को वीकली प्रोग्रेस रिपोर्ट देना होगा नहीं तो उनको नौकरी से निकाल दिया जाएगा। मस्क ने स्पष्ट किया कि यदि कर्मचारी रिपोर्ट नहीं देते हैं, तो इसे 'इस्तीफा' माना जाएगा।
ईमेल में क्या लिखा है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ईमेल अमेरिकी 'ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट' (Office of Personnel Management) के नए एचआर ईमेल से आया था लेकिन इसमें किसी का हस्ताक्षर नहीं था। ईमेल का विषय था- "What did you do last week?"
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईमेल में लिखा था कि कृपया इस ईमेल का जवाब दें और पिछले सप्ताह किए गए कार्यों की लगभग पांच बिंदुओं में जानकारी दें। अपने मैनेजर को भी इसमें सीसी करें। कृपया कोई क्लासिफाइड जानकारी, लिंक या अटैचमेंट न भेजें।
ट्रंप के निर्देश पर मस्क का कदम?
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के अनुसार, सभी फेडरल कर्मचारियों को जल्द ही यह ईमेल प्राप्त होगा। हमें यह जानने की जरूरत है कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या काम किया। इसके साथ ही मस्क ने चेतावनी दी कि जो कर्मचारी जवाब नहीं देंगे, उन्हें 'इस्तीफा' माना जाएगा।
ट्रंप ने की मस्क की सराहना
इससे कुछ घंटे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एलन मस्क की सराहना की थी। ट्रंप ने मस्क को "Patriot" (देशभक्त) बताते हुए कहा कि वह शानदार काम कर रहे हैं। उन्होंने Truth Social पर पोस्ट किया: ELON IS DOING A GREAT JOB, BUT I WOULD LIKE TO SEE HIM GET MORE AGGRESSIVE. REMEMBER, WE HAVE A COUNTRY TO SAVE!
FBI और अन्य एजेंसियों ने कर्मचारियों को दी चेतावनी
हालांकि, अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और कई अन्य फेडरल विभागों ने अपने कर्मचारियों से तुरंत इस ईमेल का जवाब न देने को कहा है। एफबीआई निदेशक कश पटेल (Kash Patel) ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में लिखा कि FBI अपने सभी कर्मचारियों की समीक्षा प्रक्रियाओं को अपने निर्धारित नियमों के अनुसार ही करेगा। कृपया अभी इस ईमेल का कोई जवाब न दें।
सीएनएन के अनुसार, मस्क की सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि जवाब न देने पर नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा लेकिन ईमेल में केवल यह बताया गया है कि अंतिम समयसीमा सोमवार रात 11:59 PM ET है।
यह भी पढ़ें:
PM Modi का सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी महिलाएं, जानिए किन्हें मिलेगा ये मौका