सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, चीन और मैक्सिको पर आयात शुल्क लगाकर व्यापार युद्ध छेड़ दिया है। कनाडा और मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25%, जबकि चीन से आने वाले सामानों पर 10% आयात शुल्क लगाया गया है।

वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कनाडा, चीन और मैक्सिको के खिलाफ टैरिफ वार शुरू कर दिया है। शनिवार को उन्होंने कनाडा और मैक्सिको से आयात होने वाले सामानों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने के आदेश पर साइन किया। ट्रंप ने चीन से आने वाले सामानों पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाया है। ट्रंप के इस कदम से ट्रेड वार शुरू होने की आशंका है। ऐसा होता है तो सालाना 2.1 ट्रिलियन डॉलर ( करीब 181.72 लाख करोड़ रुपए) से अधिक का कारोबार प्रभावित होगा।

ट्रंप ने टैरिफ लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम के तहत राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है। इससे राष्ट्रपति को संकटों से निपटने के लिए अधिक ताकत मिलती है। ट्रंप के आदेश के अनुसार मंगलवार रात के 12 बजे से नए टैरिफ के अनुसार शुल्क देना होगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने पूरा किया चुनावी वादा

कनाडा, मैक्सिको और चीन से आने वाले सामान पर आयात शुल्क लगाकर डोनाल्ड ट्रंप ने अपना चुनावी वादा पूरा किया है। उन्होंने कनाडा और मैक्सिको के खिलाफ यह कदम दबाव की रणनीति के तहत उठाया है। ट्रंप ने इन दोनों देशों से अवैध प्रवासियों के अमेरिका आने से रोकने और फेंटेनाइल उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की तस्करी पर अंकुश की मांग की है। ट्रंप के फैसले से अमेरिका के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद बताई जा रही है। हालांकि अमेरिकी लोगों को कीमतों में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

आदेश पर साइन करने के बाद ट्रंप ने कहा, "यह अवैध विदेशियों और फेंटेनाइल सहित घातक दवाओं के कारण हमारे नागरिकों को मारने के बड़े खतरे के कारण किया गया था। हमें अमेरिकियों की रक्षा करनी है। राष्ट्रपति के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करूं।"

यह भी पढ़ें- BRICS को ट्रंप की धमकी: डॉलर से हटे तो 100% टैरिफ!

कनाडा से आने वाले ऊर्जा उत्पादों पर 10% शुल्क लगेगा

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि कनाडा से आने वाले ऊर्जा उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगेगा। मैक्सिकन ऊर्जा आयात पर पूरा 25% शुल्क लगेगा। कनाडा को 800 डॉलर से कम के छोटे शिपमेंट के लिए "डे मिनिमिस" अमेरिकी टैरिफ छूट रद्द कर दी जाएगी।