सार
वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं के बीच बैठक होगी। नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर बात हुई है। पीएम ने ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी।
ट्रंप ने इस फोन कॉल को "उत्पादक" बताया है। उन्होंने कहा कि हमने "निष्पक्ष" व्यापार संबंधों की दिशा में कदम बढ़ाने पर बात की है। ट्रंप ने फ्लोरिडा से ज्वाइंट बेस एंड्रयूज लौटते समय एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, "मैंने आज सुबह (सोमवार) उनसे (नरेंद्र मोदी) लंबी बातचीत की। वह अगले महीने संभव है कि फरवरी में व्हाइट हाउस आएंगे। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं।"
अमेरिका और भारत के बीच बढ़ेगा सहयोग
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि ट्रंप और पीएम मोदी ने अमेरिका और भारत के बीच सहयोग बढ़ाने और उसे गहरा करने पर चर्चा की। उन्होंने इंडो-पैसिफिक, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। राष्ट्रपति ने भारत द्वारा अमेरिकी हथियारों की खरीद बढ़ाने और निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार संबंध की दिशा में आगे बढ़ने के महत्व पर बल दिया।
इंडो-पैसिफिक क्वाड साझेदारी बढ़ाने पर जोर
व्हाइट हाउस ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के व्हाइट हाउस आने की योजना पर बात हुई है। पीएम मोदी और ट्रंप ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और इंडो-पैसिफिक क्वाड साझेदारी को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है। भारत इस साल के अंत में पहली बार क्वाड नेताओं की मेजबानी करेगा"।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने ट्रंप को दी दूसरे कार्यकाल की बधाई, जानें किन मुद्दों पर हुई बात
बता दें कि ट्रंप और मोदी के बीच अच्छे दोस्ताना संबंध हैं। राष्ट्रपति के रूप में पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप की आखिरी विदेश यात्रा भारत की थी। दोनों ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में दो अलग-अलग रैलियों में हजारों लोगों को संबोधित किया था।