सार
US Launches Airstrikes: अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों पर हवाई हमले किए, जिसमें 15 नागरिकों की जान गई। यह कार्रवाई लाल सागर में शिपिंग पर हूती हमलों के जवाब में हुई।
US Launches Airstrikes: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर हूती विद्रोही आ गए हैं। शनिवार को अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य हमले शुरू कर दिए, जिसमें 15 यमनी नागरिकों की मौत हो गई। दरअसल, हूती विद्रोही समूह ने लाल सागर में शिपिंग के खिलाफ हमले किए थे। अमेरिका ने हूतियों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने अपना अभियान नहीं रोका तो नर्क की बारिश होगी। ट्रंप ने हूतियों के मुख्य समर्थक ईरान को भी चेतावनी दी है कि उसे इस समूह को समर्थन तुरंत बंद कर देना चाहिए।
एयर स्ट्राइक हमले में 15 लोगों की मौत
हूथियों के अंसारुल्लाह मीडिया ने पहले के मृतकों की संख्या 9 से बढ़ाकर 15 कर दी, और बताया कि ये हवाई हमले राजधानी साना और उत्तरी सादा क्षेत्र दोनों पर हुए। ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने के बाद अमेरिकी सेना की ये पहली कार्रवाई है। ये हमले गाजा संघर्ष के दौरान इजराइल और रेड सी के जहाजों पर हूथियों के हमलों के जवाब में किए गए।
यह भी पढ़ें: अमेरिकन पॉडकास्टर ने लिया पीएम मोदी का इंटरव्यू, जानें प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
हमले का बदला लेगा यमन
हूथियों ने एक बयान जारी कर कहा कि इस हमले का बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमारी यमनी सशस्त्र सेनाएं वृद्धि के जवाब में वृद्धि करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।" ट्रंप ने ईरान से भी कहा था कि वह तुरंत विद्रोहियों का समर्थन बंद कर दे।