सार
US weird case of killing: अमेरिका के इंडियाना में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भारी भरकम वजन वाली मां अपने बेटे के ऊपर बैठकर उनकी जान ले ली है। 48 वर्षीय महिला ने अपने 10 वर्षीय बेटे को शरारत पर ऐसी सजा दी कि उसकी मौत हो गई। महिला ने बेटे को गोद लिया था। इस मामले में महिला को सजा हो गई है। कोर्ट ने महिला को अपराधी मानते हुए उसे सजा-ए-मौत दी है।
पहले जानते हैं पूरी घटना के बारे में...
यह घटना अप्रैल 2024 में घटी थी। एक डेढ़ कुंतल की वजन की महिला अपने बेटे के शरारती स्वभाव से तंग आकर उस पर बैठ गई। 154 किलो वज़नी महिला जेनिफर ली विल्सन अपने 10 वर्षीय बेटे डकोटा स्टीवेन्सन की पीठ पर करीब पाँच मिनट तक बैठी रही। काफी देर तक उसके ऊपर बैठने से बच्चे की जान चली गई। हालांकि, जब महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह फौरन मेडिकल हेल्प के लिए फोन की लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। बेटे की मौत हो चुकी थी।
- महाकुंभ आगजनी: खालिस्तानी फतेह सिंह बागी का क्या है कनेक्शन? जानें पूरी कहानी
- महाकुंभ के कोतवाल: अखाड़ों के अनसुने किस्से
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को किया अरेस्ट
इमरजेंसी सर्विसेस की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में ली। गर्दन और छाती पर चोट के निशान मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि बच्चे पर पहले भी शारीरिक हिंसा की गई थी। पड़ोसियों के अनुसार, बच्चा अक्सर उनसे पूछता था कि क्या वे उसे गोद ले सकते हैं जो उसके दर्द और संघर्ष को दर्शाता है।
महिला ने अदालत में कबूल किया गुनाह
पिछले अक्टूबर में जांच पूरी होने के बाद जेनिफर ने अदालत में अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने माना कि वह गुस्से में आकर बेटे की पीठ पर बैठी थी। बच्चे की मौत के समय उसका वज़न मात्र 40 किलो था, जबकि महिला का वज़न 154 किलो था। इस दर्दनाक घटना पर इंडियाना की अदालत ने शुक्रवार को जेनिफर ली विल्सन को मौत की सज़ा सुनाई।
यह भी पढ़ें:
मस्क-ऑल्टमैन की दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर: ट्रंप की वजह से फिर क्यों गहरायी?