सार

अमेरिका में पिटबुल को लड़ाई के लिए ट्रेनिंग देने वाले एक शख्स को 475 साल की जेल हुई। 100 से ज़्यादा पिटबुल पालने और 93 कुत्तों की लड़ाई करवाने का दोषी पाया गया। जानवरों पर क्रूरता के मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी सज़ा है।

PitBull trainer conviction: अमेरिका (USA) के जॉर्जिया (Georgia) में डॉग फाइटिंग (Dog Fighting) के लिए पिटबुल पालने और उन्हें लड़ने के लिए ट्रेनिंग देने वाले एक व्यक्ति को दिल दहला देने वाली सजा मिली है। अमेरिकी कोर्ट ने डॉग फाइटिंग के लिए ट्रेनिंग देनेवाले व्यक्ति को 475 साल की जेल की सजा सुनाई है। यह सजा कुत्तों की लड़ाई और जानवरों पर क्रूरता (Animal Cruelty) के मामले में अब तक की सबसे लंबी सजा मानी जा रही है। दोषी 57 वर्षीय विंसेंट लेमार्क बरेल (Vincent Lamarc Burrell) को दो साल पहले गिरफ्तार किया गया था। अब उसे सजा सुनाई गई है।

100 से ज्यादा पिटबुल पाले, 93 लड़ाइयों का दोषी पाया गया

यूएसए टुडे (USA Today) की रिपोर्ट के मुताबिक, बरेल ने जॉर्जिया के पॉलडिंग काउंटी (Paulding County) में 100 से अधिक पिटबुल (Pitbull) कुत्तों को लड़ाई के लिए पाला और प्रशिक्षित किया। वह 93 अलग-अलग कुत्तों की लड़ाइयों का आयोजक था जिनमें कई कुत्तों की मौत हुई।

कोर्ट ने उसे 10 गंभीर आरोपों में दोषी पाया जिनमें कुत्तों की लड़ाई करवाने और जानवरों के साथ क्रूरता करने के मामले शामिल हैं। अदालत ने हर कुत्तों की लड़ाई के लिए 5 साल की सजा और जानवरों पर क्रूरता के लिए 1 साल की सजा सुनाई जिससे कुल मिलाकर यह सजा 475 साल की हो गई।

इतिहास में पहली बार इतनी सख्त सजा

इस ऐतिहासिक फैसले पर मुख्य अभियोजक केसी पगनोट्टा (Casey Pagnotta) ने कहा: यह फैसला एक सख्त संदेश देता है कि पॉलडिंग काउंटी (Paulding County) में जानवरों पर क्रूरता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज को अब यह तय करना होगा कि जानवरों के खिलाफ हिंसा और शोषण के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होने का समय आ गया है।

क्या है कुत्तों की लड़ाई और क्यों है गैरकानूनी?

कुत्तों की लड़ाई (Dog Fighting) एक अवैध और क्रूर गतिविधि है जिसमें कुत्तों को लड़ाई के लिए तैयार किया जाता है। इन कुत्तों को एक-दूसरे से लड़वाया जाता है। यह लड़ाई तब तक चलती है जब तक कोई एक कुत्ता गंभीर रूप से घायल या मारा नहीं जाता।

अमेरिका में डॉग फाइटिंग संघीय अपराध (Federal Crime) है जिसमें दोषियों को कड़ी सजा दी जाती है। इसके बावजूद अंडरग्राउंड डॉग फाइटिंग रिंग (Underground Dog Fighting Rings) सक्रिय हैं जिन पर शिकंजा कसने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

AAP-da! दिल्ली में क्या खत्म हुआ केजरीवाल का दबदबा? BJP खुश, आप खेमे में चुप्पी