सार
President Trump first speech: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ली है। शपथ लेने के बाद उद्घाटन भाषण में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के स्वर्णकाल की शुरुआत अभी से हो चुका है। हम फिर से अमेरिका को एक महान राष्ट्र बनाएंगे। दुनिया हमसे ईर्ष्या करेगी। उन्होंने अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी को दोहराते हुए कहा कि इसी क्षण से वैश्विक स्तर पर अमेरिका का पतन समाप्त हो चुका है, 20 जनवरी 2025 को सभी अमेरिकी हमेशा मुक्ति दिवस के रूप में याद रखेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने देश के साउथ बॉर्डर पर इमरजेंसी का ऐलान किया तो थर्ड जेंडर को भी खत्म करने की घोषणा कर दी।
आईए जानते हैं राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने क्या-क्या बड़े ऐलान किए…
- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में मेरा पहला कार्य हमारी दक्षिणी सीमा (मेक्सिको के साथ) पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करना होगा।
- अमेरिका में अब सभी अवैध प्रवेश तुरंत रोक दिए जाएंगे और हम लाखों-करोड़ों अपराधी विदेशियों को वापस उनके स्थानों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगे, जहां से वे आए थे। बता दें कि देश में 15 लाख से अधिक अवैध प्रवासी हैं।
- ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका 'पेरिस जलवायु समझौते से हट जाएगा'।
- प्रेसिडेंट ट्रंप ने दुनिया के देशों पर टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम अपने नागरिकों पर कर का बोझ नहीं बढ़ाएंगे। इसके बजाय हम विदेशी देशों पर टैरिफ लगाएंगे, जिससे बहुत सारा पैसा आएगा और अमेरिका फिर से अमीर बनेगा।
- ट्रंप ने कहा कि मेरा अगला कदम तेल पर प्रतिबंध हटाकर राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल को समाप्त करना होगा। हम बेबी ड्रिल ड्रिल करेंगे।
- प्रेसिडेंट ट्रंप ने थर्ड जेंडर को भी खत्म करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका की नीति में भी बदलाव किया जाएगा ताकि अमेरिका केवल दो जेंडर्स - पुरुष और महिला को ही मान्यता दे और उनका घर बने।
- अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहनों की बजाय अब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दिन फिर लौटने का ऐलान नए राष्ट्रपति ने किया। प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) की नई ग्रीन पॉलिसी को भी समाप्त करेगा और अपने महान ऑटो उद्योग को बचाएगा।
- मैक्सिका का नाम बदलने का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि हम अगले कुछ दिनों में मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर देंगे।
- ट्रंप ने पनामा नहर को वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका फिर से एक महान अर्थव्यवस्था बन जाएगा और अपने क्षेत्रों का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। हम पनामा नहर को वापस ले लेंगे, जिसे मूर्खतापूर्वक दे दिया गया था और अब चीन द्वारा चलाया जा रहा है।
- अंतरिक्ष में अमेरिका का परचम फहराने का ऐलान करते हुए प्रेसिडेंट ने कहा कि अमेरिका अपने विज्ञान के गौरव को पुनः स्थापित करेगा और पहले से कहीं अधिक अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगा। अमेरिका प्राथमिकता के आधार पर मंगल ग्रह पर स्टार्स एंड स्ट्राइप्स (अमेरिकी ध्वज) भेजेगा।
यह भी पढ़ें:
Donald Trump oath: शपथ लेने के बाद बोले ट्रंप-अभी से अमेरिका का स्वर्णकाल शुरू