सार
पीएम मोदी के अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के पहले की ट्रेड वार के संकेत मिल रहे हैं। व्हाइट हाउस के बाद ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रेसीप्रोकल टैरिफ का संकेत दिया है।
Trump Reciprocal Tariffs: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात से ठीक कुछ घंटे पहले 'Reciprocal Tariffs' को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान व्यापार युद्ध (Trade War) तेज़ होने के संकेत पहले ही मिल रहे हैं।
ट्रंप का 'Reciprocal Tariffs' पर जोर
गुरुवार सुबह (अमेरिकी समयानुसार 6.46 AM, भारतीय समयानुसार 5.16 PM) ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा: THREE GREAT WEEKS, PERHAPS THE BEST EVER, BUT TODAY IS THE BIG ONE: RECIPROCAL TARIFFS!!! MAKE AMERICA GREAT AGAIN!!!
यह पोस्ट बुधवार को दिए गए उनके बयान का ही विस्तार था जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि अमेरिका उन देशों पर आंख के बदले आंख जैसी टैरिफ नीति लागू करेगा जो अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाते हैं।
व्हाइट हाउस ने भी किया दावा
व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा था कि ट्रंप की 'Reciprocal Tariff' योजना को पीएम मोदी से मुलाकात से पहले लागू किया जा सकता है।
PM मोदी की अमेरिका यात्रा: क्या रहेगा मुख्य एजेंडा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका पहुंचे हैं, जहां वे ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दोनों नेताओं की पहली बैठक होगी।
- भारत-अमेरिका व्यापार समझौता: ट्रंप ने भारत को "व्यापार का बड़ा दुरुपयोग करने वाला देश" कहा था। स्टील और एल्युमिनियम टैरिफ (Steel & Aluminium Tariff) का मुद्दा चर्चा में रहेगा, जिस पर अमेरिका ने 25% शुल्क लगाया है। भारत ने हाल ही में Tesla, Apple और Harley-Davidson जैसे अमेरिकी उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी घटाई है।
- अमेरिका से भारतीयों का निर्वासन (Deportation Issue): हाल ही में 104 भारतीयों को अमेरिका से निर्वासित किया गया था, जिनमें से कई को बेड़ियों में जकड़ कर भेजा गया। इस पर भारत में काफी नाराजगी देखी गई है।
- चीन और इंडो-पैसिफिक रणनीति: भारत और अमेरिका के बीच इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा और सहयोग पर बातचीत हो सकती है। चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर दोनों देशों की रणनीति अहम होगी।
विदेशी महिलाओं के उतरे कपड़े तो हर कोई था शॉक्ड, दिल्ली एयरपोर्ट पर क्या हुआ...
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन: CM के इस्तीफ़े के 3 दिन बाद बड़ा फ़ैसला
ट्रंप और भारत: व्यापार में टकराव के संकेत?
2017-2021 में ट्रंप का टैरिफ गेमप्लान: ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में 2018 में स्टील और एल्युमिनियम पर 25% टैरिफ लगाया था, जिससे अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर प्रभावित हुआ। 2019 में अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग नौकरियां कम हुईं, जबकि इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में गिरावट आई। हालांकि, कनाडा, मैक्सिको, ब्रिटेन और जापान को कुछ छूट दी गई थी।
क्या ट्रंप 2.0 में फिर से ट्रेड वार छेड़ रहें?
ट्रंप ने हाल ही में भारत, चीन और ब्राजील को ऐसे देश बताया है जो अमेरिका को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ट्रंप ने पहले ही संकेत दिया था कि अगर वे फिर से राष्ट्रपति बने तो भारत सहित कई देशों पर और सख्त टैरिफ लगाए जा सकते हैं।
बहरहाल, पीएम मोदी और ट्रंप के मुलाकात के बाद देखना यह है कि क्या भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में सुधार होगा, या टैरिफ विवाद और बढ़ेगा? क्या ट्रंप की 'Reciprocal Tariffs' नीति भारत पर असर डालेगी? क्या मोदी का ट्रंप से पुराने संबंध इस बार सब ठीक करने में सक्षम साबित होगा।
यह भी पढ़ें:
दलाई लामा को मिली Z श्रेणी सुरक्षा, अब CRPF संभालेगी सुरक्षा व्यवस्था