Trump Health Rumors: 'ट्रंप इज डेड' यह बात सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई है। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि अगर कोई भयानक त्रासदी होती है तो वह नेतृत्व के लिए तैयार हैं।
US President Donald Trump: सोशल मीडिया पर शनिवार को 'Trump is Dead' ट्रेंड हो गया। इससे तूफान मच गया। दोपहर तक X पर इस संबंध में 56,900 से अधिक पोस्ट किए गए। इसके चलते लोगों में 79 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता पैदा हो गई। दूसरी ओर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ऐसी बातें कहीं हैं जिससे लग रहा है कि वे बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं। वेंस ने कहा है कि अगर कोई अनहोनी होती है तो वह नेतृत्व के लिए तैयार हैं।
जुलाई में ट्रंप के हाथ पर चोट और टखनों में सूजन देखी गई थी। इसके बाद ट्रंप का स्वास्थ्य महीनों तक चर्चा का विषय रहा। उस समय व्हाइट हाउस ने इन अफवाहों को तुरंत खारिज कर दिया था। हाल के दिनों में मेकअप से ढके उनके चोट के निशान वाली ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ट्रंप की सेहत पर कही ये बात
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 27 अगस्त को एक इंटरव्यू में कहा कि अगर कोई "भयानक त्रासदी" होती है तो वे मदद के लिए तैयार हैं। उनके इस बयान ने ट्रंप की सेहत को लेकर चल रही अफवाहों को हवा दी। हालांकि, वेंस ने जोर देकर कहा कि ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ और ऊर्जावान हैं। उनका स्वास्थ्य "बेहद अच्छा" है।
वेंस ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह नेतृत्व के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "पिछले 200 दिनों में मुझे काफी अच्छी ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग मिली है। अगर, भगवान न करे, कोई भयानक हादसा हो जाए तो मुझे जो ट्रेनिंग मिली है, उससे बेहतर ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग और कहीं नहीं मिलेगी।"
वेंस ने बताया कि ट्रंप देर रात और सुबह-सुबह पूरी ऊर्जा के साथ काम करते हैं। बता दें कि 79 साल के ट्रंप अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। वहीं, 41 साल के वेंस अमेरिकी इतिहास में तीसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति हैं।
सार्वजनिक रूप से नहीं दिख रहे ट्रंप, उठ रहे सवाल
ट्रंप पिछले कुछ समय से सार्वजनिक रूप से नहीं दिख रहे हैं। इसके चलते उनकी सेहत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं। व्हाइट हाउस इस पर चुप्पी साधे हुए है।
यह भी पढ़ें- चीनी स्टूडेंट्स पर डोनाल्ड ट्रंप के बयान से मचा बवाल, व्हाइट हाउस को मजबूरी में देने पड़ी सफाई
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रुथ सोशल पर एक्टिव हैं। उनकी आखिरी पोस्ट शनिवार सुबह 3.40 बजे (वाशिंगटन डीसी में शुक्रवार शाम लगभग 6.40 बजे) आई थी। उन्होंने अमेरिकी अपील अदालत के उस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें भारत सहित अन्य देशों पर उनके द्वारा लगाए गए ज्यादातर व्यापक पारस्परिक शुल्कों को "अवैध" बताया गया था।