सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाड़ियों, चिप्स और दवाइयों पर और टैक्स लगाने का ऐलान किया है। भारतीय शेयर बाज़ार में फार्मा कंपनियों के शेयर गिर गए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैक्स वॉर में पीछे हटने से इनकार कर दिया है। उन्होंने अमेरिका में आयात होने वाली गाड़ियों, सेमीकंडक्टर चिप्स और दवाइयों पर और टैक्स लगाने का ऐलान किया है। कितना टैक्स लगेगा, इसका खुलासा 2 अप्रैल को होगा। ट्रंप ने कहा कि टैक्स 25% या उससे ज़्यादा हो सकता है और एक साल के अंदर इसे और बढ़ाया जा सकता है। जिन कंपनियों के अमेरिका में कारखाने हैं, उन पर ये टैक्स नहीं लगेगा। ट्रंप ने कहा कि ऐसी कंपनियों के लिए अमेरिका में काम शुरू करने का यही सही समय है। इससे पहले ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर 25% टैक्स लगाने का ऐलान किया था।

भारत पर भी असर

ट्रंप के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाज़ार में फार्मा इंडेक्स 2% गिर गया। रेड्डीज़ लैब के शेयर 6% और अरबिंदो फार्मा के शेयर 10% गिर गए। सन फार्मा के शेयर भी 3% से ज़्यादा टूट गए। ये कंपनियां अमेरिका को सबसे ज़्यादा दवाइयां निर्यात करती हैं।

ट्रंप ने यह साफ़ नहीं किया है कि नया टैक्स किन देशों पर लगेगा। क्या यह सभी देशों पर लागू होगा या कुछ खास देशों पर? गाड़ियों पर टैक्स के ऐलान से जापान जैसे देशों की चिंता बढ़ गई है। अमेरिका में बिकने वाली आधी गाड़ियां वहीं बनती हैं। 25% गाड़ियां मेक्सिको और कनाडा से आती हैं। बाकी 25% गाड़ियां दुनिया के दूसरे बड़े देशों से आती हैं, जैसे जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली और स्वीडन।