सार
Elon Musk Vs Sam Altman:व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के सबसे खास बनने का ख्वाब देख रहे टेस्ला मालिक एलन मस्क को जबर्दस्त झटका लगा है। यह झटका किसी और से नहीं बल्कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है। सबसे खास यह कि ट्रंप ने सैम ऑल्टमैन के लिए दिया है। व्हाइट हाउस तक पहुंची दो अरबपति बिजनेसमेन की दुश्मनी और एक दूसरे को मात देने का जुनून, बिजनेस वर्ल्ड खासकर एआई के भविष्य को किस दिशा में ले जाएगी, यह देखना बाकी है। लेकिन इसके पहले मस्क और ऑल्टमैन की दोस्ती की कहानी भी जानना जरूरी है।
कभी दोनों का नाम एक साथ लिया जाता था...
एक समय था जब एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन का नाम एक साथ लिया जाता था। 2015 में दोनों ने मिलकर ओपनएआई की नींव रखी, जिसका उद्देश्य था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को मानवता के लिए फायदेमंद बनाना। लेकिन समय ने इस साझेदारी को दुश्मनी में बदल दिया। आज मस्क और ऑल्टमैन एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं, जहां मुकदमों और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
ओपनएआई की स्थापना और एलन मस्क का विदाई
2015 में एलन मस्क, सैम ऑल्टमैन और अन्य सह-संस्थापकों ने ओपनएआई को एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में शुरू किया। इसका मकसद एआई को सुरक्षित और मानवता के हित में विकसित करना था। मस्क ने शुरुआती दिनों में ओपनएआई को आर्थिक रूप से सहयोग भी दिया। लेकिन 2018 में उन्होंने अचानक कंपनी छोड़ने का फैसला लिया। उस समय, मस्क ने यह कहकर इस्तीफा दिया कि ओपनएआई और उनकी खुद की कंपनियां (टेस्ला और स्पेसएक्स) एआई रिसर्च में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही थीं।
- UPA vs NDA: GDP से स्टार्टअप तक...Then & Now में देखें भारत का आर्थिक विकास
- ट्रंप का 'भारत प्रेम' हुआ खत्म? पहले ही दिन दिया बड़ा झटका!
फिर शुरू हुई आरोपों और मुकदमों की शुरुआत
मस्क का ओपनएआई छोड़ने के बाद, उन्होंने सैम ऑल्टमैन और ओपनएआई के खिलाफ आरोप लगाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि कंपनी ने उन्हें धोखा दिया और गैर-लाभकारी संगठन को एक लाभकारी कंपनी में बदल दिया। मस्क ने इसे "परोपकार बनाम लालच" का उदाहरण बताया और दावा किया कि ओपनएआई ने शुरुआत से ही उन्हें धोखा देने की योजना बनाई थी। मस्क ने हाल ही में दायर एक मुकदमे में कहा: ऑल्टमैन और उनकी टीम ने मुझे गुमराह किया ताकि कंपनी को मुनाफे के लिए काम करने वाली संस्था में बदला जा सके।
सैम ऑल्टमैन और ओपनएआई का जवाब
सैम ऑल्टमैन और ओपनएआई ने मस्क के आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने हमेशा अपने मिशन पर काम किया है और गैर-लाभकारी से लाभकारी बनने का फैसला पारदर्शी तरीके से लिया गया था। ऑल्टमैन ने एक बयान में कहा: हमारा उद्देश्य हमेशा से एआई को सुरक्षित और मानवता के लिए लाभकारी बनाना रहा है।
मस्क और ऑल्टमैन: एआई की दौड़ में प्रतिद्वंद्वी
एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन एआई की दुनिया में एक-दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी बन चुके हैं। मस्क की कंपनी xAI और ऑल्टमैन की ओपनएआई सीधे प्रतिस्पर्धा में हैं। जहां ओपनएआई के चैटजीपीटी ने एआई तकनीक में एक नई क्रांति लाई है, वहीं मस्क भी अपनी कंपनी के माध्यम से एआई में कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे हैं।
फिर क्यों सुर्खियों में आए दोनों?
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में एलन मस्क खुलकर बैटिंग करते नजर आए। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ट्रंप ने अपने फैमिली फोटो में एलन मस्क के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डाला था। यही नहीं, मेक अमेरिका अगेन ग्रेट रैली में भी मंच पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ एलन मस्क और उनको छोटा बेटा था। मस्क, ट्रंप के शपथ ग्रहण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में थे। लेकिन शपथ के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में उनके प्रतिद्वंद्वी सैम ऑल्टमैन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा एआई प्रोजेक्ट लांच कर सबको चौका दिया है।
यह भी पढ़ें:
तरक्की की सड़क पर सरपट दौड़ा भारत तो आम आदमी का जीवन हुआ आसान, देश तब और अब