सार
Anti Ageing research Giant Bryan Johnson: उम्र को चुनौती देने वाले रिसर्च पर पानी की तरह पैसा बहा रहे अरबपति टेक दिग्गज ब्रायन जॉनसन ने भारत में प्रदूषण को लेकर चिंता जतायी है। जॉनसन ने भारत की लीडरशिप द्वारा प्रदूषण को लेकर की जा रही अनदेखी पर नाराजगी जतायी है। टेक दिग्गज ने कहा कि अमेरिका में जिस तरह मोटापा एक समस्या है उसी तरह भारत में प्रदूषण बड़ी जानलेवा समस्या है लेकिन इसके बावजूद लोग बिना मास्क के घूम रहे जोकि बेहद खतरनाक है। जॉनसन, इंडिया में एक फाइव स्टार रूम में पॉडकास्ट शूटिंग के दौरान वायु प्रदूषण महसूस होने पर रिकॉर्डिंग छोड़ दी थी।
रिकॉर्डिंग बीच में छोड़ने के बाद X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में ब्रायन जॉनसन ने इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने लिखा: भारत में मैंने खराब हवा की वजह से पॉडकास्ट को जल्दी खत्म कर दिया। होटल का एयर प्यूरीफायर बाहर की हवा को फिल्टर नहीं कर सका जिससे AQI 130 और PM2.5 लेवल 75 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गया। उन्होंने दावा किया कि यह 24 घंटे में 3.4 सिगरेट पीने के बराबर था।
ब्रायन ने पूछा: भारत में लोग मास्क क्यों नहीं पहनते?
ब्रायन जॉनसन ने भारत में वायु प्रदूषण को लेकर गहरी चिंता जताई। अपनी विजिट के दौरान उन्होंने यहां की स्थिति पर लिखा: लोग बाहर दौड़ रहे थे, छोटे बच्चे बचपन से इस हवा में सांस ले रहे थे लेकिन कोई मास्क नहीं पहन रहा था। यह बहुत कन्फ्यूजिंग था। उन्होंने सवाल उठाया कि भारत की लीडरशिप ने इसे नेशनल इमरजेंसी (National Emergency) क्यों नहीं घोषित किया? उन्होंने एक रिसर्च का हवाला देते हुए कहा कि अगर भारत अपने वायु प्रदूषण को साफ कर ले तो यह कैंसर के इलाज से भी ज्यादा जिंदगियां बचा सकता है।
- राष्ट्रपति भवन में पहली शादी! कौन हैं पूनम गुप्ता?
- Tax के बाद घट सकती है आपके लोन की EMI, रिजर्व बैंक दे सकता है बड़ा Gift
भारत का संकट पॉल्यूशन, अमेरिका का मोटापा
ब्रायन जॉनसन ने अमेरिका और भारत की स्वास्थ्य समस्याओं की तुलना करते हुए लिखा: भारत का छिपा संकट पॉल्यूशन (Air Pollution) है, और अमेरिका का मोटापा (Obesity) है। उन्होंने कहा: जब मैं अमेरिका लौटा तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने वहां मोटापे (Obesity) को नॉर्मल मान लिया था। 42.4% अमेरिकी ओबेसिटी से पीड़ित हैं और यह उनके स्वास्थ्य के लिए उतना ही खतरनाक है जितना भारत में पॉल्यूशन।
जॉनसन की भारत में वायु प्रदूषण से बचने की गाइडलाइन
पिछले महीने, ब्रायन जॉनसन ने "How to Tackle Air Pollution in India" पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उनके सहयोगी ने मुंबई (Mumbai) में पॉल्यूशन से बचने के उपाय बताए थे...
- पोर्टेबल एयर क्वालिटी मॉनिटर (Portable Air Quality Monitor) का इस्तेमाल
- गाड़ियों की खिड़कियां बंद रखना (Keeping Car Windows Shut)
- N96 मास्क (N96 Mask) पहनना
- पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर (Portable Air Purifier) कैरी करना
यह भी पढ़ें:
क्या DOGE में एलियंस काम करते हैं? मस्क के 120 घंटे काम वाले ट्वीट पर उड़ा मजाक