Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम इलाके में शनिवार को एक भीषण आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 13 सैनिकों की जान चली गई। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान की सीमा के पास हुआ है।
Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में शनिवार को हुए एक भीषण आत्मघाती हमले में कम से कम 13 सैनिकों की मौत हो गई। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान की सीमा के पास हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी सेना के काफिले में घुसा दी, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ और यह दुखद घटना घटी।
13 जवानों की हुई मौत
बता दें कि इस धमाके में 13 जवान शहीद हो गए जबकि 10 सैनिक और 19 आम लोग घायल हो गए हैं। धमाके की वजह से आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, विस्फोट के कारण दो घरों की छतें गिर गईं, जिससे छह बच्चे घायल हो गए। अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह भी पढ़ें: एक B-2 बॉम्बर की कीमत 17,142 करोड़ रुपए, इतने में खरीद सकते हैं 20 राफेल
पिछले एक साल में कई बड़े आतंकी हमले
पिछले एक साल में पाकिस्तान सेना पर कई आतंकी हमले हुए हैं। दिसंबर 2024 में अफगानिस्तान सीमा के पास एक बड़ा हमला हुआ था जिसमें 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी।
इसके अलावा जनवरी 2025 में बलूच लिबरेशन आर्मी ने बलूचिस्तान के केच इलाके में हमले किए थे जिसमें उन्होंने 94 सैनिकों को मारने का दावा किया। इसके बाद जून में ग्वादर के सयाबद इलाके में बलोच आर्मी ने हमला किया था जिसमें 16 सैनिकों की मौत हुई थी।