सार
Shocking incident in Georgia: एक पर्वतीय रिसॉर्ट के रेस्टोरेंट में 12 भारतीयों की लाश मिलने से हड़कंप मचा है। यह हृदयविदारक घटना जॉर्जिया के गुडौरी की है। वहां स्थित भारतीय मिशन ने बताया कि जॉर्जिया के एक माउंटेन रिसॉर्ट गुडौरी के एक रेस्टोरेंट में 12 भारतीयों के शव मिले हैं। प्रथमदृष्टया, इन शवों पर किसी तरह की हिंसा या मारपीट या किसी अन्य जबर्दस्ती के कोई निशान नहीं मिले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से इनकी दम घुटने से मौत हुई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रेस्तरां में ही काम करते थे मरने वाले
भारतीय मिशन के अनुसार, घटना जॉर्जिया के एक माउंटेन रिसॉर्ट गुडौरी में एक रेस्टोरेंट है। यहां काम करने वाले 12 भारतीय नागरिक एक कमरे में मृत पाए गए। जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि प्राइमरी जांच में चोट या हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले। त्बिलिसी में भारतीय मिशन ने कहा कि मरने वालों में 12 पीड़ित भारतीय नागरिक थे जबकि एक जॉर्जियाई नागरिक था। रेस्टोरेंट के दूसरे फ्लोर पर एक बेडरूम में इनके शव मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृत्यु का प्रारंभिक कारण कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता बताया गया है। यह घटनास्थल पर जनरेटर के इस्तेमाल की वजह से बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पॉवर कट होने के बाद रेस्तरां में लाइट्स के लिए जनरेटर चलाया गया था। इसी वजह से मौतें हो सकती हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी कोई नहीं कर रहा है।
मृतकों की जानकारी और पीड़ित परिवारों की मदद में जुटा मिशन
मिशन ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि गुडौरी में 12 भारतीय नागरिकों की मौत से हम दु:खी हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। मिशन उन भारतीय नागरिकों का विवरण प्राप्त करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। हर संभव सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: