सार

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों को रूसी दुष्प्रचार बताया है। ट्रंप ने ज़ेलेंस्की की घटती लोकप्रियता का दावा किया था, जिसे ज़ेलेंस्की ने सिरे से खारिज कर दिया।

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जमकर खरी-खोटी सुनाई। कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति रूस की गलत सूचना के बुलबुले में फंस गए हैं। रूस के साथ युद्ध के बीच उन्हें बदलने के प्रयास सफल नहीं होंगे। जेलेंस्की ट्रंप के इस दावे का जवाब दे रहे थे कि उनकी लोकप्रियता घट रही है।

यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के लिए मंगलवार को रियाद में अमेरिका और रूस के बीच बैठक हुई। इस बीच ट्रंप ने दावा किया कि जेलेंस्की की स्वीकार्यता की रेटिंग सिर्फ 4% है। दरअसल, नवीनतम सर्वे में जेलेंस्की की स्वीकृति रेटिंग 57% बताई गई है।

जेलेंस्की ने कहा-ट्रंप गलत प्रचार के बुलबुले में फंस गए

ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि वह रूस द्वारा उनके खिलाफ बनाए गए गलत सूचना के जाल में फंस गए हैं। जेलेंस्की ने कहा, "अगर कोई अभी मेरी जगह लेना चाहे तो यह काम नहीं करेगा। 4% स्वीकृति रेटिंग रूसी दुष्प्रचार है। ट्रंप गलत प्रचार के बुलबुले में फंस गए हैं।"

जेलेंस्की ने कहा, "मैं चाहता हूं कि ट्रंप की टीम यूक्रेन के बारे में ज्यादा सच्चाई बताए। यूक्रेन में कोई भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा नहीं करता। यूक्रेन के ज्यादातर लोग रूस को रियायतें देने का समर्थन नहीं करेंगे।"

यह भी पढ़ें- क्या रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने की ओर? अमेरिका-रूस की चल रही मीटिंग, जानें क्यों NATO परेशान

रियाद में मार्को रुबियो और सर्गेई लावरोव के बीच हुई बैठक

बता दें कि सऊदी अरब की राजधानी रियाद में मंगलवार को अमेरिका और रूस के बीच बातचीत हुई है। बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शामिल हुए। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने पर सहमति जताई। यूक्रेन जंग के चलते रूस और अमेरिका के संबंध बहुत खराब स्थिति में पहुंच गए थे। रूस और अमेरिका दोनों लड़ाई समाप्त करने की दिशा में काम करने पर सहमत हुए हैं।