यूक्रेन ने ड्रोन से रूस के कई एयरबेस पर हमला कर विमान नष्ट किए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका पर भी ऐसा हमला हो सकता है, क्योंकि अमेरिका में भी पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं।

Ukraine Drone Attack: यूक्रेन ने 100 से अधिक ड्रोन से हमला कर 40 रूसी बॉम्बर विमानों और एक अवाक्स विमान को नष्ट किया है। इसे देख सीनियर डिफेंस एक्सपर्ट टायलर रोगोवे ने चेतावनी दी है कि अमेरिका पर भी ऐसा हमला हो सकता है। टायलर सैन्य और सुरक्षा पर केंद्रित न्यूज आउटलेट द वॉर जोन के प्रधान संपादक हैं।

यूक्रेन ने रूस के 5 एयरबेसों पर ड्रोन हमले किए हैं। इनमें से कुछ रूस के साइबेरिया क्षेत्र में यूक्रेन से 4,000 किलोमीटर दूर थे। यूक्रेन ने कहा है कि TU-95 और TU-22M3 बॉम्बर विमानों और एक A-50 एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट (AEWAC) को नष्ट किया गया है।

इसके बाद X पर रोगोवे ने कई पोस्ट किए। कहा कि "कल अमेरिका में भी ऐसे हमले हो सकते हैं"। उन्होंने लिखा, "यह एक निर्णायक घटना थी। अमेरिकी सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व अब इस खतरे को नकार नहीं सकता। हमारे सबसे कीमती विमान अब खतरे में हैं।"

'हमारे सबसे बेशकीमती विमान अब आसान शिकार हैं'

रोगोवे ने अमेरिका और विदेश में अमेरिकी एयरबेसों पर मजबूत शेल्टर (विमान पार्क करने की जगह) की कमी और महत्वपूर्ण ठिकानों के आसपास अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं के मामले को गंभीरता से लेने को कहा। कहा, "एक दशक से अधिक समय से मैं ठीक ऐसी ही स्थिति की बात कर रहा हूं जैसा हमने रूस में देखा।"

रोगोवे ने बताया कि चीन ने हाल के वर्षों में 400 कठोर आश्रय (सैन्य विमान रखने के लिए सुरक्षित जगह) बनाए हैं, जबकि अमेरिका ने उसी अवधि में केवल 22 ऐसे शेल्टर बनाए हैं। यूक्रेन ने रूस पर जिस तरह हमला किया उससे बचने के लिए ऐसे शेल्टर महत्वपूर्ण हैं।

बता दें कि 2023 में सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) ने बताया था कि ताइवान को लेकर चीन के साथ लड़ाई की स्थिति में अमेरिका जमीन पर खड़े अपने अधिकांश विमान खो सकता है।

दुनिया के लिए चेतावनी है यूक्रेनी ड्रोन हमले

रोगोवे ने आगे कहा कि यूक्रेनी ड्रोन हमले दुनिया के लिए एक चेतावनी हैं। इन हमलों ने रूस की रणनीतिक विमानन क्षमताओं (Strategic Aviation Capabilities) के केंद्र पर प्रहार किया है।