सार
Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं। उनका विमान वाशिंगटन डीसी के एयरपोर्ट पर उतरा। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने पर बात करेंगे। उनके बीच व्यापार, ऊर्जा, डिफेंस, सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजिकल पार्टनरशिप और स्ट्रेटेजिक कोऑपरेशन समेत आपसी हित के कई मुद्दों पर बातचीत होगी।
वाशिंगटन पहुंचकर नरेंद्र मोदी बोले- डोनाल्ड ट्रंप से मिलने को उत्सुक हूं
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया कि वह भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने को उत्सुक हैं। उन्होंने लिखा, "कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।"
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह नरेंद्र मोदी की पहली अमेरिका यात्रा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के शिगेरु इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के बाद पीएम मोदी ट्रंप से उनके दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल में मुलाकात करने वाले चौथे विश्व नेता होंगे।
यह भी पढ़ें- PM Modi France Visit: मैक्रों से जेडी वेंस के बच्चों तक, जानें पीएम ने किसे दिया क्या गिफ्ट
प्रवासी भारतीय समाज ने गर्मजोशी से किया नरेंद्र मोदी का स्वागत
नरेंद्र मोदी ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं। इसे "दुनिया के सबसे खास होटल" के रूप में भी जाना जाता है। ब्लेयर हाउस पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। बड़ी संख्या में लोग हाथों में भारतीय तिरंगा और स्टार-स्पैंगल्ड बैनर (अमेरिकी राष्ट्रीय ध्वज) लेकर खड़े थे। पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की और जयकारे के बीच उनका अभिवादन किया।
यह भी पढ़ें- कौन हैं तुलसी गब्बार्ड? जो बनीं अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक
तुलसी गबार्ड से नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात
पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। यह मुलाकात उनकी नियुक्ति की पुष्टि के कुछ घंटों बाद हुई।
तुलसी गबार्ड के साथ बातचीत में पीएम ने अपनी पिछली मुलाकातों को याद किया। द्विपक्षीय खुफिया सहयोग बढ़ाने (विशेष रूप से आतंकवाद-रोधी), साइबर सुरक्षा, उभरते खतरों और रणनीतिक खुफिया जानकारी साझा करने पर चर्चा हुई। दोनों ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात की और सुरक्षित, स्थिर व नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।