पीएम मोदी घाना पहुंचे, एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति ने किया स्वागत। भारतीय समुदाय ने 'जय हो' और 'हरे कृष्णा' के नारों से किया अभिनंदन।
Narendra Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने राजकीय दौरे पर घाना के अक्रा पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। एक विशेष सम्मान के तौर पर घाना के राष्ट्रपति जॉन द्रामानी महामा खुद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे। यह सम्मान दोनों देशों के बीच मजबूत और ऐतिहासिक मैत्री को दर्शाता है।
भारतीय समुदाय के लोगों ने जयकारों से किया नरेंद्र मोदी का स्वागत
होटल पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने जयकारों, नारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत किया। वे बड़ी संख्या में होटल के बाहर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए मौजूद थे। जैसे ही पीएम मोदी अपनी गाड़ी से बाहर निकले, भीड़ तालियों से गूंज उठी। कई लोग उनसे हाथ मिलाने या उनकी एक झलक पाने के लिए आगे बढ़े।
नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए घाना के लोगों ने जय हो.. गाना गाया। वे लोग हाथ में भारत का तिरंगा झंडा लिए हुए थे। पीएम यह देख खुश हुए। उन्होंने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।
प्रधानमंत्री का घाना दौरा पिछले तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। यह ऐतिहासिक यात्रा भारत और घाना के बीच साझेदारी को और मजबूत करेगी, और अफ्रीका और ग्लोबल साउथ पार्टनर्स के साथ भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
पीएम मोदी का अक्रा में स्वागत करते हुए बच्चों के एक समूह ने 'हरे रामा हरे कृष्णा' का पाठ किया।
प्रधानमंत्री अपने पांच देशों के दौरे के पहले चरण में घाना पहुंचे। अपने प्रवास के दौरान, वह राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और अक्रा में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने अक्रा के होटल में उनके लिए आयोजित एक संक्षिप्त संगीत कार्यक्रम भी देखा।
अपने प्रस्थान बयान में, पीएम मोदी ने कहा था कि घाना ग्लोबल साउथ में एक महत्वपूर्ण भागीदार है और अफ्रीकी संघ और पश्चिम अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि वह भारत के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करने और निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, क्षमता निर्माण और विकास साझेदारी जैसे क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते खोलने के उद्देश्य से अपने विचार-विमर्श की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पीएम मोदी घाना की संसद को भी संबोधित करेंगे।