सार
तीन दिन की यूरोपीय देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से उनकी मुलाकात हुई है। मोदी ने दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर मैक्रों को बधाई दी है।
पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को पेरिस में अपने ठहराव के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से मुलाकात की। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा चुने जाने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, "पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पेरिस में मिले हैं। यह बैठक भारत-फ्रांस दोस्ती की गति को और तेज करेगी।"
वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा कि दो दोस्तों के बीच बैठक हुई है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को नए सिरे से जनादेश मिला है। इससे भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गति मिलेगी।"
पेरिस में प्रवासी भारतीयों ने किया स्वागत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को फ्रांस पहुंचे। पेरिस में प्रवासी भारतीय सदस्यों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पेरिस पहुंचने के बाद पीएम मोदी जिस होटल में ठहरने के लिए पहुंचे उसके बाहर भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे। बड़ी संख्या में बच्चे भी मोदी का स्वागत करने के लिए मौजूद थे। इस दौरान कई बच्चों ने पीएम से ऑटोग्राफ मांगा।
5वीं बार फ्रांस पहुंचे मोदी
गौरतलब है कि भारत और फ्रांस के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल हो गए हैं। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी पांचवीं बार फ्रांस पहुंचे हैं। वह अगस्त 2019, जून 2017, नवंबर 2015 और अप्रैल 2015 में फ्रांस की यात्रा कर चुके हैं। दूसरी ओर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मार्च 2018 में भारत का दौरा किया था। दोनों नेताओं ने अक्टूबर 2021 में जी20 रोम शिखर सम्मेलन, जून 2019 में जी20 ओसाका शिखर सम्मेलन और दिसंबर 2018 में जी20 ब्यूनस आयर्स शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें- भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी, स्वच्छ ऊर्जा समेत कई मुद्दों पर हुई बात
फ्रांस और भारत के संबंध काफी अच्छ रहे हैं। भारत ने पिछले वर्षों में फ्रांस से अत्याधुनिक हथियार खरीदा है। भारत ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदे हैं। कुछ और राफेल विमान के लिए बात चल भी रही है। भारत और फ्रांस 1998 से रणनीतिक साझेदार हैं। दोनों देशों के बीच रक्षा, असैन्य परमाणु, अर्थव्यवस्था, अंतरिक्ष व समुद्री सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा तथा पर्यावरण, आतंकवाद का मुकाबला और लोगों से लोगों के बीच संबंधों में बहुआयामी साझेदारी है।
यह भी पढ़ें- डेनमार्क के राज परिवार और भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए नेताओं को नरेंद्र मोदी ने दिए अनोखे तोहफे