सार

प्रधानमंत्री Narendra Modi फ्रांस के दौरे पर पहुंच गए हैं। वे फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के साथ AI Action Summit में भाग लेंगे।

PM Modi France visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने दो दिवसीय फ्रांस दौरे (France Visit) पर सोमवार को पेरिस पहुंचे। पेरिस पहुंचने पर यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के लोगों भारतीय परंपरागत तरीके से अपने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके पहले एयरपोर्ट पर उनको राजकीय अतिथि सम्मान दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पीएम मोदी होटल पहुंचे। फ्रांस यात्रा के दौरान पीएम मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां(Emmanuel Macron) के साथ AI Action Summit की सह-अध्यक्षता करेंगे और महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके बाद वह अमेरिका रवाना हो जाएंगे।

PM मोदी के सम्मान में फ्रांस में VVIP डिनर

फ्रांस सरकार ने 10 फरवरी को मशहूर एलिसी पैलेस (Élysée Palace) में PM मोदी के सम्मान में VVIP डिनर का आयोजन किया गया। इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां(Emmanuel Macron) समेत कई अन्य देशों के नेता भी शामिल रहे।

फ्रांस में पहला भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन

अपने इस दौरे पर PM मोदी और इमैनुएल मैक्रों फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate in France) का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे मार्सिले (Marseille) जाकर अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (ITER Project) का दौरा करेंगे।

AI Action Summit में सह-अध्यक्षता

फ्रांस यात्रा के दौरान PM मोदी और Emmanuel Macron AI Action Summit की सह-अध्यक्षता करेंगे। यह शिखर सम्मेलन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में वैश्विक सहयोग और इनावेशन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

फ्रांस के बाद अमेरिका दौरा, Donald Trump से होगी मुलाकात

फ्रांस से PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका (USA) जाएंगे, जहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात करेंगे।

PM मोदी ने X (Twitter) पर अपनी यात्रा को लेकर लिखा: अगले कुछ दिनों में मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फ्रांस और अमेरिका में रहूंगा। AI Action Summit में शामिल होने के साथ ही मेरी बातचीत Emmanuel Macron से भारत-फ्रांस साझेदारी को मजबूत करने को लेकर होगी। हम भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate in France) का उद्घाटन करने के लिए Marseille भी जाएंगे।

अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने कहा: मैं Washington DC में Donald Trump से मिलने के लिए उत्सुक हूं। यह यात्रा भारत-अमेरिका (India-US Relations) की दोस्ती को और मजबूत करेगी। मुझे ट्रंप के साथ उनके पहले कार्यकाल के दौरान काम करना अच्छी तरह याद है। मुझे यकीन है कि हमारी बातचीत उस समय की गई चर्चाओं पर आधारित होगी।

भारत-फ्रांस-अमेरिका के साथ संबंधों को नई मजबूती

इस दौरे को भारत-फ्रांस (India-France Relations) और भारत-अमेरिका (India-US Relations) के संबंधों को और मजबूत करने के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। PM मोदी की इन बैठकों से रणनीतिक साझेदारी, व्यापारिक सहयोग और वैश्विक कूटनीति पर महत्वपूर्ण असर पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:

Sheesh Mahal: क्या Delhi का नया CM ‘शीश महल’ में रहेगा? BJP सरकार का क्या होगा नया दांव