7 साल में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन पहुंचे हैं। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करेंगे।

Narendra Modi in China: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चीन पहुंचे। सात साल बाद उन्होंने चीनी धरती पर कदम रखा है। प्रवासी भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम जैसे ही करीब आए लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए। तियानजिन के एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। 

 

Scroll to load tweet…

 

शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर चीन गए हैं। यहां वह SCO (Shanghai Cooperation Organisation) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इसका आयोजन तियानजिन में हो रहा है। एससीओ समिट (SCO Summit) 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगा। पीएम मोदी रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह 1 सितंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बातचीत करेंगे।

 

Scroll to load tweet…

 

अमेरिकी टैरिफ के बीच पीएम मोदी की यात्रा पर दुनिया की नजर

पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे समय चीन की यात्रा कर रहे हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के चलते भारत और अमेरिका के संबंधों में तनाव आया है। ट्रंप ने रूस से कच्चा तेल खरीदने के चलते भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। चीन की यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी की बैठक शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन के साथ होगी। इसपर दुनिया की नजर है।

एक दिन पहले जापान की यात्रा पर गए पीएम मोदी ने कहा था, "इस समय विश्व अर्थव्यवस्था में अस्थिरता है। इसे देखते हुए दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में भारत और चीन के लिए विश्व आर्थिक व्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए मिलकर काम करना महत्वपूर्ण है।"

यह भी पढ़ें- SCO Summit 2025: चीन की धरती पर मोदी-पुतिन मुलाकात, 15 साल की दोस्ती पर नई मुहर

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच "स्थिर, पूर्वानुमानित और सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंध" क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और समृद्धि पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।