PM Modi Maldives visit: पीएम मोदी ने मालदीव की स्वतंत्रता के 60 साल पूरे होने पर राष्ट्रपति मुइज्जू को दी बधाई। बोले-भारत के लिए हमेशा मित्रता सर्वोपरि रहा है। जानें भारत-मालदीव संबंधों की खास बातें।
PM Modi Maldives visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदीव (Maldives) की स्वतंत्रता के 60 साल पूरे होने पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और वहां की जनता को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए हमेशा ही फ्रेंडशिप फर्स्ट प्राथमिकता रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और मालदीव (India-Maldives relations) का रिश्ता सिर्फ पड़ोसी का नहीं बल्कि घनिष्ठ मित्रता का रहा है। चाहे आपदा हो या महामारी, भारत हमेशा पहले मदद के लिए आगे आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने मालदीव को 565 मिलियन अमेरिकी डॉलर (4,850 करोड़ रुपये) की ऋण सहायता देने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: बनारसी-चंदेरी से कोल्हापुरी तक...India-UK डील से कैसे 'ब्रांड इंडिया' बना ग्लोबल
मालदीव के स्वतंत्रता दिवस पर पहुंचे हैं पीएम मोदी
मोदी ने इस मौके पर मालदीव के राष्ट्रपति के आमंत्रण पर उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि पूरे भारत की ओर से मालदीव की जनता और राष्ट्रपति को स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही भारत और मालदीव के 60 वर्षों के कूटनीतिक संबंध भी इस साल पूरे हो रहे हैं। लेकिन हमारे रिश्तों की जड़ें इतिहास से भी पुरानी हैं और समंदर जितनी गहरी हैं।
यह भी पढ़ें: Trump ने Google-Meta जैसी कंपनियों को धमकाया, कहा- भारत में फैक्ट्रियां और नौकरियां बंद करो
इस अवसर पर दोनों देशों के पारंपरिक नावों की तस्वीर वाले डाक टिकट (postage stamps) भी जारी किए गए। पीएम मोदी ने कहा कि ये दर्शाता है कि हम सिर्फ पड़ोसी नहीं बल्कि गहरे मित्र हैं।
दोनों देशों की साझेदारी का प्रतीक ग्रेटर माले कनेक्टिविटी
राष्ट्रपति मुइज्जू ने भी भारत की मदद की तारीफ की और कहा कि ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट, दोनों देशों की साझेदारी का स्थायी प्रतीक बनेगा। उन्होंने भारत सरकार को मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स के लिए 72 वाहन देने और 4000 में से 3300 आवास यूनिट्स के हैंडओवर के लिए धन्यवाद दिया।
मुइज्जू ने स्वास्थ्य, पर्यटन और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने की बात कही और कहा कि जल्द ही भारत और मालदीव के बीच सीधे उड़ानों की शुरुआत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अभी भी मालदीव पर्यटन (Maldives Tourism) के लिए प्रमुख स्रोत देश बना हुआ है। भारत की ओर से इन सभी सहयोगों ने यह साफ कर दिया कि दोनों देशों के रिश्ते सिर्फ रणनीतिक नहीं बल्कि मानवीय और भावनात्मक भी हैं।