PM Modi in Japan: पीएम मोदी ने जापान में बुलेट ट्रेन का सफर लिया और भारत के लोको पायलट्स से मुलाकात की, जिन्हें ट्रेनिंग जापान में दी जा रही है। इस दौरान उनके साथ जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी मौजूद रहे।

PM Modi Japan Visit: जापान दौरे के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्रर मोदी मियागी प्रांत के सेंडाई में बुलेट ट्रेन के एडवांस E10 कोच देखने पहुंचे। उनके साथ जापानी पीएम शिगेरु इशिबा भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने ट्रेन में सफर करते हुए इस हाई-स्पीड तकनीक का एक्सपीरिएंस किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत के लोको पायलट्स से भी मुलाकात की, जिन्हें जापान के ईस्टर्न रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग दी जा रही है। ये पायलट आने वाले समय में भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेनों का संचालन करेंगे।

15वें भारत-जापान समिट में 150 समझौते

शुक्रवार को पीएम मोदी ने 15वें भारत-जापान समिट में हिस्सा लिया, जहां दोनों देशों ने 150 महत्वपूर्ण समझौते किए। जापानी प्रधानमंत्री ने अगले 10 साल में भारत में 6 लाख करोड़ रुपए निवेश का भी एलान किया। जापान दौरे के बाद, पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर चीन जाएंगे। वे SCO समिट में शामिल होंगे और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग तथा रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात करेंगे।

 

Scroll to load tweet…

 

16 जापानी प्रांतों के गवर्नरों से मुलाकात

PM मोदी ने टोक्यो में 16 प्रांतों के गवर्नरों से मुलाकात की और राज्य-प्रांत साझेदारी को बढ़ाने पर जोर दिया। विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, इन्वेस्टमेंट, स्किल्स, स्टार्टअप्स और SMEs में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री, ने कहा कि राज्य-प्रांत सहयोग भारत-जापान संबंधों को और मजबूत करेगा और दोनों देशों के युवाओं और कारोबार के लिए नए अवसर खोलेगा।

भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट कहां तक पहुंचा?

भारत अपनी पहली हाई-स्पीड ट्रेन परियोजना के तहत मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बना रहा है। यह प्रोजेक्ट 2017 में तत्कालीन जापानी पीएम शिंजो आबे और पीएम मोदी के बीच हुए समझौते के बाद शुरू हुआ। इसकी कुल दूरी 508 किलोमीटर है। इसमें 5-8 घंटे का समय लगता है, जो बुलेट ट्रेन में करीब 3 घंटे का हो जाएगा। इसकी मैक्सिमम स्पीड 350 किमी प्रति घंटे की है और कुल लागत 1.08 लाख करोड़ रुपए है। इसके अलावा साल 2030 तक E10 बुलेट ट्रेन पूरी तरह तैयार हो जाएगी। इसकी मैक्सिमम रफ्तार 400 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। जापान-भारत इसे मिलकर पटरी पर उतारेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान भारत को E3 और E5 बुलेट ट्रेन भी देगा।

इसे भी पढ़ें- जापान दौरे पर PM मोदी ने किए 10 बड़े करार: बदलेगा भारत का टेक्नोलॉजी, डिफेंस और एनर्जी फ्यूचर

इसे भी पढ़ें- PM Modi Japan Visit: रक्षा क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे भारत-जापान, बढ़ेगा सैन्य सहयोग