सार

ब्रिटेन में एक फोटोग्राफर को मॉडलों से रेप का दोषी पाया गया है। यहां कि एक स्थानीय अदालत ने पॉल ब्राउन को 6 महिलाओं से 15 रेप और 5 की जासूसी करने का दोषी पाया गया है। 

लंदन. ब्रिटेन में एक फोटोग्राफर को मॉडलों से रेप का दोषी पाया गया है। यहां कि एक स्थानीय अदालत ने पॉल ब्राउन को 6 महिलाओं से रेप और 5 की जासूसी करने का दोषी पाया है। 

बीबीसी के मुताबिक, ब्राउन ने 2012 से 2018 के बीच में इन महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। उसे फरवरी में सजा दी जाएगी। ब्राउन के पास जब महिलाएं आती थीं तो वह कहता था कि वे एडल्ट शूटिंग के जरिए करोड़ो कमा सकती हैं। इतना ही नहीं, उसने फेक मॉडलिंग एजेंसी भी बना रखी थी। 

टेस्ट शूट करता था ब्राउन

जब मॉडल एजेंसी पर विश्वास कर ये सोचकर आती कि उन्हें काम मिल सकता था, लेकिन जब वे आतीं तो ब्राउन उनसे कहता कि उन्हें पहले स्टूडियो में टेस्ट शूट करना पड़ेगा। फेक एजेंसी के जरिए ब्राउन महिलाओं से फेसबुक पर संपर्क करता और उनसे कहता कि उनमें मॉडल बनने की काबिलियत है। 

जब वे महिलाएं स्टूडियो में आ जाती तो वह कैमरे पर उनके साथ सेक्स करता। ब्राउन ने जिन महिलाओं को निशाना बनाया है, उनकी उम्र टीनएज से 60 साल तक है। ब्राउन इन महिलाओं का रिकॉर्ड भी अपने पास रखता।