25 साल बाद भारत में कितनी होगी मुस्लिम आबादी, दुनिया के किस इलाके में घटेगी
Pew Research ने दुनिया की आबादी और रिलीजियस डायवर्सिटी को लेकर एक स्टडी की है। द फ्यूचर ऑफ वर्ल्ड रिलीजन नाम से जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले 25 सालों में यानी 2050 तक दुनिया के इस इलाके में मुस्लिमों की संख्या कम हो जाएगी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मुस्लिम आबादी पर Pew रिसर्च की चौंकाने वाली रिपोर्ट
ग्लोबल थिंक टैंक Pew Research ने हाल ही में एक स्टडी की है, जिसमें बताया गया है कि दुनिया के एक खास हिस्से में 2050 तक मुस्लिम आबादी घट जाएगी।
धर्म आधारित जनसंख्या में होनेवाले बदलावों पर जारी की रिपोर्ट
Pew Research ने अगले 25 सालों यानी 2050 तक धर्म आधारित जनसंख्या में होनेवाले बदलावों पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं।
दुनिया के एक खास हिस्से में घट जाएंगे मुस्लिम
The Future of World Religion नाम से जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस्लाम ग्लेाबल लेवल पर तेजी से फैलेगा। लेकिन एशिया पैसिफिक रीजन (एशिया प्रशांत इलाके) में मुस्लिम आबादी तेजी से घटेगी।
2050 तक एशिया-पैसेफिक रीजन में 52.8% रह जाएंगे मुस्लिम
प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, Asia-Pacific रीजन में 2010 तक मुस्लिम आबादी 61.7% थी। 2050 तक ये घटकर 52.8 फीसदी रहने का अनुमान है।
एशिया-प्रशांत क्षेत्र में क्यों घटेगी मुस्लिम आबादी
प्यू रिसर्च की स्टडी में कहा गया है कि प्रजनन दर में कमी, अर्बनाइजेशन और धर्मांतरण जैसे कई सोशल-इकोनॉमिक कारणों के चलते ऐसा होगा।
यूरोप में स्थिर रहेगी मुस्लिम जनसंख्या
Pew Research की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप में मुस्लिम आबादी जिस हाल में थी, वैसी ही रहेगी। यानी यहां कोई बदलाव नहीं दिखेगा। 2010 में यूरोप में 2.7% मुस्लिम थे, जो 2050 में भी इतने ही रहेंगे।
2050 तक दुनिया में कितनी होगी हिंदू आबादी
Pew रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, 2050 तक हिंदू धर्म दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म होगा। इसकी कुल आबादी 1.4 अरब तक पहुंच जाएगी, जो वर्तमान से करीब 34% ज्यादा होगी।
2050 तक भारत में होंगे 31 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम
2050 तक भारत में मुस्लिम आबादी 31 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी। इसके साथ ही भारत इंडोनेशिया को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम जनसंख्या वाला देश बन जाएगा।
2050 में भारत में कितनी होगी हिंदू आबादी
PEW रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, 2050 तक भारत में हिंदू आबादी 77% होगी। साथ ही भारत दुनिया का सबसे ज्यादा हिंदू जनसंख्या वाला देश भी रहेगा।