सार

भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सांसद ताहिर इकबाल संसद में फूट-फूटकर रो पड़े और भगवान से पाकिस्तान को बचाने की दुआ मांगी। भारत के पलटवार से पाकिस्तान हिल गया है और उनके कई हमलों को नाकाम कर दिया गया है।

Operation Sindoor Update: (नई दिल्ली). भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद, पाकिस्तानी सांसद ताहिर इकबाल संसद सत्र के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने भगवान से पाकिस्तान को बचाने की दुआ मांगी। रोते हुए उन्होंने कहा, "भगवान ही पाकिस्तान को इस संकट से बचा सकते हैं, भगवान हमारी मदद करें।"

ताहिर इकबाल पहले सेना में थे, बाद में राजनीति में आ गए। मौजूदा हालात से कैसे निपटेंगे, इसे लेकर पाकिस्तान चिंतित है। भारत की जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान के लिए बिल्कुल अनपेक्षित थी। भारत के इस कदम से पाकिस्तान हिल गया है। भारत ने पाकिस्तान की सभी जवाबी कार्रवाइयों को पूरी तरह विफल कर दिया है।

पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारत ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। भारत ने ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद भारत ने पलटवार किया और पाकिस्तान के हवाई सुरक्षा तंत्र को ध्वस्त कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई जगहों पर हवाई सुरक्षा रडार को नष्ट कर दिया। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में हमले की कोशिश की गई थी। खबरें यह भी आ रही हैं कि पाकिस्तान के आम लोग इन उग्र गतिविधियों से खुश नहीं हैं और वे पाकिस्तान के कई रुख का विरोध कर रहे हैं।