सार

Pakistan Master Plan For Temples And Gurudwara: पाकिस्तान सरकार ने मंदिरों और गुरुद्वारों के नवीनीकरण के लिए 1 अरब रुपये खर्च करने का फैसला किया है। इसके लिए एक 'मास्टर प्लान' तैयार किया गया है।

Pakistan Master Plan For Temples And Gurudwara: पाकिस्तानी सरकार ने देश में स्थित मंदिरों और गुरुद्वारों के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए एक 'मास्टर प्लान' तैयार किया है। इसके लिए पाकिस्तान 1 अरब रुपए खर्च करेगी। ये फैसला शनिवार को एवाक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता बोर्ड प्रमुख सैयद अत्ताउर रहमान ने की।

मंदिरों और गुरुद्वारों पर खर्च करेगा 1 अरब रुपए

रहमान ने कहा, "इस योजना के तहत मंदिरों और गुरुद्वारों का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य किए जाएंगे। इसके लिए 1 अरब रुपये का बजट तय किया गया है।" उन्होंने बताया कि "अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए बड़ी राशि खर्च की जा रही है।"

रहमान ने जानकारी दी कि इस साल ETPB ने 1 अरब रुपये से ज्यादा का राजस्व अर्जित किया है। इस बैठक में देशभर से हिंदू और सिख समुदाय के प्रतिनिधि के अलावा सरकारी और गैर-सरकारी सदस्य शामिल हुए। बोर्ड के सचिव फरीद इकबाल ने बताया कि "विभाग की आय बढ़ाने के लिए विकास योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं और अब ट्रस्ट की संपत्तियों को विकास कार्यों के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।"

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को एलन मस्क की धमकी, सप्ताह के काम का दो रिपोर्ट, नहीं तो निकाल देंगे

मंदिरों-गुरुद्वारों के नवीनीकरण के लिए नियुक्त किया जाएगा निदेशक

फरीद इकबाल ने कहा, "लंबे समय से अनुपयोगी पड़ी भूमि को विकास कार्यों के लिए देने से विभाग की आय कई गुना बढ़ जाएगी।" इसके अलावा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि देशभर के विभिन्न मंदिरों और गुरुद्वारों के नवीनीकरण एवं विकास कार्यों के लिए एक परियोजना निदेशक नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही, करतारपुर कॉरिडोर के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के संचालन कार्यों के लिए भी एक निदेशक की नियुक्ति का फैसला किया गया।