Pakistan : कितनी है जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर की सैलरी?
Pakistan : पाकिस्तान में हाल ही में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। ऑपरेशन खत्म हो गया है, सभी बंधक पैसेंजर छुड़ा लिए गए हैं लेकिन अभी भी मामला गरमाया हुआ है। ऐसे में जानिए जाफर एक्सप्रेस ड्राइवर की सैलरी
- FB
- TW
- Linkdin
)
पाकिस्तान में ट्रेन डाइवर की सैलरी कितनी है
अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में ट्रेन ड्राइवर यानी लोको पायलट की सैलरी 16,710 से 43,936 पाकिस्तानी रुपए है, जो भारत में 5,202- रुपए) से लेकर 43,936 पाकिस्तानी रुपए (करीब 14,000 भारतीय रुपए है। इसके अलावा उन्हें भत्ते और दूसरी तरह की सुविधाएं भी दी जाती हैं।
पाकिस्तानी लोको पायलट की सैलरी कितनी बढ़ती है
रिपोर्ट्स के अनुसार, समय के साथ पाकिस्तान में लोको पायलट की सैलरी में इजाफा होता है। 5 साल की सर्विस के बाद 57,000 पाकिस्तानी रुपए से ज्यादा पहुंच जाती है। जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की भी यही सैलरी है।
पाकिस्तान में ओवरटाइम का पैसा मिलता है या नहीं
पाकिस्तान में ट्रेन लोको पायलटों को ओवरटाइम और भत्ते मिलते हैं, जिससे उनकी सैलरी बढ़ जाती है। पाकिस्तानी ट्रेन डाइवरों को ट्रैवल अलाउंस के साथ मेडिकल सुविधाएं और पेंशन दी जाती है।
भारत में असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी कितनी है
भारत में रेलवे कर्मचारी केंद्र के तहत आते हैं। उन्हें केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं मिलती हैं। असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी पाकिस्तानी ट्रेन ड्राइवर की तुलना में काफी ज्यादा है। भारत में ट्रेन डाइवर की शुरुआती सैलरी 50 से 60 हजार रुपए होती है।
भारत में लोको पायलट को कितनी सैलरी मिलती है
असिस्टेंट लोको पायलट प्रमोट होकर लोको पायलट बनते हैं, इसमें करीब 10 साल का समय लगता है। उनका साल में दो बार महंगाई भत्ता मिलता है। ऐसे में सैलरी बढ़ जाती है। लोको पायलट बनने के बाद सैलरी 1 लाख रुपए महीने तक पहुंच जाती है। उन्हें सैलरी के अलावा मेडिकल और अन्य दूसरी सुविधाएं मिलती हैं।