सार
Pakistan Terror Attacks: नौशेरा मदरसे में हुए आत्मघाती हमले में मौलाना हामिदुल हक हक्कानी समेत कई लोगों की मौत की खबर है। इस बीच पाकिस्तान में हुए 10 बड़े आतंकी हमलों पर एक नजर डालिए।
Pakistan Top 10 Deadliest Suicide Bomb Attacks: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के नौशेरा जिले में जुमा की नमाज के दौरान दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में आत्मघाती हमला हुआ। इस धमाके में JUI-S प्रमुख मौलाना हामिदुल हक हक्कानी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रेस्क्यू टीमों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं पुलिस ने हमले को आत्मघाती बताया और जांच शुरू कर दी। सरकार ने पेशावर डिवीजन में मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी है। मौलाना हामिदुल हक एक प्रमुख इस्लामी विद्वान और राजनेता थे, जो अफगान तालिबान के साथ धार्मिक कूटनीति में भी शामिल रहे थे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ देश की जंग को कमजोर करने की साजिश बताया। पाकिस्तान में कई बार आत्मघाती हमलों ने तबाही मचाई है, जिनमें आम नागरिकों से लेकर सुरक्षाबलों तक की जान गई। यहां जानिए ऐसे ही 10 बड़े हमलों के बारे में।
2024, क्वेटा ट्रेन स्टेशन हमला (Quetta Train Station Attack)
बलूचिस्तान के क्वेटा में एक ट्रेन स्टेशन पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 24 लोग मारे गए, जिनमें कई सैनिक भी शामिल थे।
2024, बन्नू सैन्य चौकी हमला (Bannu Military Outpost Attack)
खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू में आतंकियों ने एक सैन्य चौकी पर फिदायीन हमला किया, जिसमें 12 सैनिक शहीद हो गए।
2024, दासू डैम हमला (Dasu Dam Attack)
चीनी मजदूरों को ले जा रहे काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 5 चीनी नागरिक और उनका ड्राइवर मारा गया।
2013, पेशावर चर्च हमला (Peshawar Church Attack)
चर्च में प्रार्थना के दौरान दो आत्मघाती बम धमाके हुए, जिसमें 80 से ज्यादा लोग मारे गए।
2016, लाहौर पार्क हमला (Lahore Park Attack)
लाहौर के एक सार्वजनिक पार्क में हुए हमले में 70 से ज्यादा लोग मारे गए, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
2016, क्वेटा अस्पताल हमला (Quetta Hospital Attack)
एक आत्मघाती हमलावर ने अस्पताल को निशाना बनाया, जिसमें 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।
2017, सेहवान दरगाह हमला (Sehwan Shrine Attack)
सिंध के सेहवान में सूफी दरगाह पर हुए धमाके में 80 से ज्यादा लोगों की जान गई।
2018, मस्तुंग रैली हमला (Mastung Attack)
बलूचिस्तान के मस्तुंग में एक राजनीतिक रैली के दौरान आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिससे 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
2023, पेशावर मस्जिद हमला (Peshawar Mosque Attack)
पेशावर की एक मस्जिद में नमाज के दौरान आत्मघाती धमाका हुआ, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए।
2022, कराची यूनिवर्सिटी हमला (Karachi University Attack)
कराची में एक वैन को निशाना बनाकर किया गया हमला, जिसमें 4 चीनी शिक्षक मारे गए।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में मानव बम से हमला, मस्जिद में हुए हमले में काफी लोग मारे गए