सार
शुक्रवार को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले में एक मस्जिद के अंदर आत्मघाती बम विस्फोट की खबर मिली।
Suicide bombing inside a mosque: शुक्रवार को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के नौशेरा जिले (Nowshera) में एक मस्जिद के अंदर आत्मघाती बम विस्फोट की खबर मिली। स्थानीय पुलिस ने बताया कि कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं
नौशहरा जिले (Nowshera) में शुक्रवार को दारुल उलूम हक्कानिया (Darul Uloom Haqqania) मदरसे के मुख्य प्रार्थना कक्ष में जोरदार आत्मघाती विस्फोट (Suicide Blast) हुआ। इस धमाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-S) के प्रमुख मौलाना हमीदुल हक हक्कानी (Hamidul Haq Haqqani) समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हमले के पीछे मुख्य संदिग्ध ISKP है।
पुलिस ने आत्मघाती हमले की पुष्टि की
केपी पुलिस महानिरीक्षक (KP Police IG) जुल्फिकार हमीद ने बताया कि धमाका उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे। पुलिस के मुताबिक, तीन पुलिसकर्मी भी इस हमले में घायल हुए हैं। केपी पुलिस प्रमुख के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले का मुख्य निशाना मौलाना हमीदुल हक हक्कानी थे।
मौलाना हक्कानी का राजनीतिक और धार्मिक सफर
मौलाना हमीदुल हक हक्कानी प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-समी (JUI-S) के अध्यक्ष थे। वे सांसद भी रह चुके थे और 2002 से 2007 तक नेशनल असेंबली के सदस्य थे। उनके पिता मौलाना समीउल हक (Maulana Samiul Haq) की भी हत्या कर दी गई थी।
पिछले साल, मौलाना हक्कानी ने तालिबान (Taliban) नेताओं से धार्मिक कूटनीति (Religious Diplomacy) के तहत बातचीत के लिए अफगानिस्तान का दौरा किया था। उन्होंने दावा किया था कि इस यात्रा से इस्लामाबाद और काबुल के बीच तनाव कम करने में मदद मिली थी।
- बिटिया के दर्द से डॉक्टर्स भी दहल जा रहे, 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, प्राइवेट पार्ट बुरी तरह डैमेज, 28 टांके लगे
- अमेरिका में कोमा में बेटी, Visa के लिए तड़प रहा परिवार...हताश पिता बोले-किसी तरह वीजा मिल जाए
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हमले के तुरंत बाद बचावकर्मियों ने घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया। सरकार ने पेशावर (Peshawar) सहित सभी अस्पतालों में आपातकाल (Emergency) घोषित कर दिया है। खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
कड़ी निंदा और जांच के आदेश
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने इस हमले की कड़ी निंदा की। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल जांच रिपोर्ट सौंपने और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं देने का निर्देश दिया। गृह मंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कायराना आतंकी हमले देश की शांति भंग करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं, लेकिन सरकार आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
कौन था हमलावर, अब तक नहीं मिली जानकारी
अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जांच एजेंसियां इस मामले की गहन पड़ताल कर रही हैं। इस हमले ने पाकिस्तान में धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के 10 सबसे खतरनाक सुसाइड अटैक, एक ब्लास्ट में तो हुई थी 100 लोगों की मौत