सार
Ex Pakistan Military Officer Adil Raja का बड़ा दावा, कहा- Pahalgam Terror Attack 2025 में Pakistan Army Chief Asim Munir की भूमिका, ISI ने हमले से रोका था फिर भी निजी हितों के लिए करवाया हमला।
Pahalgam Attack Pakistan Role: भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो चुके हैं। संघर्षपूर्ण स्थितियों और तनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर आदिल राजा (Adil Raja) का एक सनसनीखेज खुलासा कर पाकिस्तान सरकार को सकते में डाल दिया है। उन्होंने पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर (Asim Munir) को हमले का मास्टरमाइंड बताया है। राजा ने दावा किया कि इस आतंकी हमले के पीछे सीधे तौर पर जनरल मुनीर का हाथ है। उन्होंने अपने निजी हितों की पूर्ति के लिए हमले को अंजाम दिलवाया।
ISI ने रोका था हमला लेकिन मुनीर नहीं माने
आदिल राजा ने दावा किया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने जनरल मुनीर को इस हमले को अंजाम देने से मना किया था। उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के लिए घातक बताया था लेकिन जनरल मुनीर ने अपने राजनीतिक और सैन्य लाभ के लिए इस चेतावनी को नजरअंदाज किया।
भारत ने जताई थी Cross-border साजिश की आशंका
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack 2025) में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। हमले के बाद भारत सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि इसमें पाकिस्तान का सीधा हाथ है। PM मोदी ने कहा था कि दोषियों को सबसे कठोर सज़ा दी जाएगी। पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है।
क्या पाकिस्तान की सेना दो धड़ों में बंटी है?
आदिल राजा के इस बयान ने पाकिस्तान की सैन्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ISI और आर्मी लीडरशिप के बीच मतभेद अब सार्वजनिक हो रहे हैं। पहले भी कई बार यह चर्चा रही है कि जनरल मुनीर की नेतृत्व शैली को लेकर सेना के अंदर असंतोष है। हालांकि, पूर्व सैन्य अधिकारी का यह बयान, एक सोची समझी रणनीति भी हो सकती है जिससे आईएसआई को सेफ किया जा सके।