सार
Who is Army Chief Asim Munir: (इस्लामाबाद). पाकिस्तान को गहरे संकट में धकेलने के लिए मुख्य रूप से पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर जिम्मेदार हैं। युद्ध के भूखे पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर को उनके पद से हटाने की तेज़ कोशिशें पाकिस्तान में चल रही हैं। पाकिस्तान सरकार का मानना है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने देश की सुरक्षा को अपने निजी स्वार्थ के लिए बलिदान कर दिया। भारत द्वारा पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के बीच, पाकिस्तानी सेना के अंदर तख्तापलट की अफवाहें भी उड़ रही हैं।
कौन हैं असीम मुनीर?
अपनी जवानी में सैयद असीम मुनीर अहमद शाह एक तेज़ गेंदबाज़ थे। जिस तेज़ी से वो गेंदबाज़ी करते थे, उसी तेज़ी से वो फ़ैसले भी लेते हैं, जिससे अक्सर देश मुश्किल में पड़ जाता है। ये बात पाकिस्तान के मौजूदा हालात से साफ़ ज़ाहिर है। जहाँ एक तरफ़ उनके फ़ैसलों पर अटल रहने को उनकी ख़ूबी माना जाता था, वहीं दूसरी तरफ़ आतंकवादियों का साथ देकर भारत के ख़िलाफ़ जाना अब उनकी सबसे बड़ी ग़लती साबित हो रही है।
भारत ने पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब दिया और बलूच आर्मी ने भी मौक़ा भुनाया, जिससे पाकिस्तानी सेना बैकफ़ुट पर आ गई है। जनरल क़मर जावेद बाजवा के बाद असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बने। सेना और हथियारों के मामले में भारत के आस-पास भी नहीं ठहरने वाला पाकिस्तान, पूर्व आईएसआई प्रमुख असीम मुनीर के फ़ैसलों की वजह से बुरे दौर से गुज़र रहा है।
रावलपिंडी के एक मस्जिद के इमाम और स्कूल टीचर सैयद सरवर मुनीर के बेटे असीम मुनीर कट्टरपंथी हैं। जैश-ए-मोहम्मद जैसे भारत विरोधी आतंकवादी संगठनों का साथ लेकर असीम मुनीर ने पाकिस्तान की बागडोर अपने हाथ में लेने की कोशिश की। राजनीतिक नेतृत्व कमज़ोर होने के कारण पाकिस्तान में असली ताकत सेना प्रमुख के हाथ में होती है, ये बात किसी से छिपी नहीं है। युद्ध का जुनून सवार होने पर, सीधी टक्कर लेने में अक्षम सेना के प्रमुख ने भारत पर आतंकी हमले का समर्थन किया। भारत ने इसका मुँहतोड़ जवाब दिया तो पाकिस्तानी सेना प्रमुख हिल गए, उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि उनका अपना वजूद ख़तरे में पड़ जाएगा।