सार

पाकिस्तानी युवक ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपने देश की पोल खोल दी है तो भारत की रणनीति की तारीफ भी की। उसने पाक के उस झूठ को भी बेनकाब कर दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा थाकि भारत के 5 मिसाइल गिरा दिए हैं।

Pakistan Defense System Exposed : भारत के'ऑपरेशन सिंदूर' ने न सिर्फ पाकिस्तान हुकूमत को झकझोर दिया है, बल्कि वहां की आम जनता के दिलों-दिमाग में भी डर है। भारत ने सटीक मिशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। इस एक्शन के बाद जहां भारतीय सोशल मीडिया पर गर्व और उत्साह की लहर है, वहीं पाकिस्तान में निराशा, सवाल और शर्म का माहौल है। अब पाकिस्तानी युवक ने पाक डिफेंस सिस्टम की पोल खोल दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम फेस

वायरल वीडियो में युवक पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम की पोल खोलते नजर आ रहा है। वह कह रहा है कि 'भारत की एक भी मिसाइल को हमारे डिफेंस सिस्टम ट्रैक नहीं कर पाए। उनके टारगेट एकदम सटीक रहे। सोचिए अगर भारत सिर्फ आतंकी ठिकानों पर नहीं, बल्कि मिलिस्ट्री कैंप और पाक की बाकी जगहों पर अटैक कर दे तो क्या होगा? डिफेंस सिस्टम तो इजराइज जैसा होना चाहिए। पाकिस्तान वाले ये न सोचे कि मैं बुराई कर रहा हूं, मैं तो सच्चाई बता रहा हूं।'

पाकिस्तानी सिस्टम पर सवाल

वीडियो में युवक का गुस्सा साफ झलकता है। वो कहता है-'पाकिस्तानी सरकार और आर्मी यह साबित करने में जुटी है कि हमने भारत के 5 मिसाइल मार गिराए हैं, जिनमें मिग और राफेल जैसे विमान है। जबकि जो फोटो उन्होंने दिखाए, वो पुराने हैं। यहां भी पाकिस्तानी हुकूमत झूठ बोल रही है।'

भारत का संदेश साफ, पाकिस्तान की किरकिरी

जहां भारत का मीडिया ऑपरेशन सिंदूर को एक बड़ी रणनीतिक जीत बता रहा है, वहीं पाकिस्तानी आवाम इससे नाखुश है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के नागरिकों में गुस्सा, बेचैनी और सवाल हैं। बता दें कि 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की उस नीति को दिखाता है जो अब सिर्फ बातचीत नहीं, सीधा एक्शन चाहती है। पाकिस्तान के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि अब सवाल वहां की सरकार और फौज दोनों पर उठ रहा है।