सार
Narendra Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा पर हैं। वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ रात्रिभोज में शामिल हुए। मैक्रों ने राष्ट्रपति भवन के बाहर आकर बेहद गर्मजोशी से मोदी का स्वागत किया और उन्हें अंदर ले गए। यहां पहले से अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मौजूद थे।
मैक्रों ने नरेंद्र मोदी को जेडी वेंस से मिलाया। इस दौरान पीएम ने अमेरिका में हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की सत्ता में वापसी की तारीफ की। जेडी वेंस पेरिस में आयोजित एआई शिखर सम्मेलन (AI Summit) में शामिल होने आए हैं।
इमैनुएल मैक्रों ने शेयर किया नरेंद्र मोदी से मुलाकात का वीडियो
इमैनुएल मैक्रों ने X पर नरेंद्र मोदी से मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि अतिथियों के स्वागत के लिए लाल कालीन बिछी है। मैक्रों नरेंद्र मोदी को साथ लेकर राष्ट्रपति भवन के उस हिस्से में पहुंचते हैं जहां पहले से जेडी वेंस मौजूद थे।
जेडी वेंस पहले फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर बढ़ते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं। इसके बाद नरेंद्र मोदी जेडी वेंस से हाथ मिलाते और बधाई देते हैं। जवाब में जेडी वेंस बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। इसके बाद पीएम कहते हैं A great, great victory. इतना सुनते ही जेडी वेंस यस..यस कहते हुए खिलखिलाकर हंसते हैं।
यह भी पढ़ें- Narendra Modi France visit: पेरिस में इमैनुएल मैक्रों से मिले PM, करेंगे AI Summit की मेजबानी
फ्रांस के बाद अमेरिका जाएंगे नरेंद्र मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा पूरी करने के बाद अमेरिका जाने वाले हैं। फ्रांस में वह AI Summit की सह-मेजबानी करेंगे। इमैनुएल मैक्रों के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता भी होने वाली है। इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच रक्षा क्षेत्र में बड़े सौदे होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Narendra Modi France Visit: इन 2 डिफेंस डील पर लग सकती है मुहर, खर्च होंगे 1 लाख करोड़ रुपए